Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIntra-University Sports Tournament Cricket Carrom Highlights in Lucknow

एकेटीयू: कुंदन के हरफनमौला प्रदर्शन से जीता आईईटी इलेवन

Lucknow News - - इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में क्रिकेट, कैरम समेत कई खेल हुए लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Sep 2024 09:46 PM
share Share
Follow Us on

- इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में क्रिकेट, कैरम समेत कई खेल हुए लखनऊ, संवाददाता।

एकेटीयू के रजत जयंती वर्ष समारोह के तहत आयोजित इंट्रा यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स टूर्नामेंट के क्रिकेट मैच में मंगलवार को आईईटी इलेवन की टीम ने कुंदन के हरफनमौला प्रदर्शन 52 रन व दो विकेट के दम पर रजिस्ट्रार एकादश टीम को शिकस्त दिया।

कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने बताया कि टॉस जीत कर रजिस्ट्रार इलेवन के कप्तान डॉ. आरके सिंह ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनके इस निर्णय को सलामी बल्लेबाज शांतनु पाठक और अमर ने ताबड़तोड़ शुरूआत दिलाकर सही भी साबित किया। टीम ने चार ओवर में ही 50 रन पूरा कर लिया। शांतनु पाठक ने शानदार बैटिंग करते हुए 32 रनों का योगदान दिया। उनकी पारी में कई दर्शनीय छक्के भी लगे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी आईईटी इलेवन की टीम के सलामी बल्लेबाजों को कप्तान राजीव मिश्रा ने टिककर खेलने का संदेश दिया था। ओपनर कुंदन ने आतिशी पारी खेलकर मुकाबले को एकतरफा बना दिया। टीम ने सातवें ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच कुंदन को दिया गया। इस दौरान खेल संयोजक प्रो. ओपी सिंह, कैश के निदेशक प्रो. वीरेंद्र पाठक, डॉ. अनुज कुमार शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एफओएपी इलेवन और मैनेजमेंट एकादश जीते

कैरम में मेंस सिंगल के दो मैच हुए इसमें एक में एफओएपी इलेवन ने मैनेजमेंट एकादश को हरा दिया तो दूसरे में कैश इलेवन ने एफओ एकादश को मात दी। जबकि वूमेंस सिंगल में कैश इलेवन ने फॉर्मेसी को हराया। जबकि एक अन्य मुकाबले में मैनेजमेंट एकादश को वाकओवर मिल गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें