सीएमएस में अन्तरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता आज से
लखनऊ में कानपुर रोड स्थित सीएमएस में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड का आयोजन 6 से 9 नवम्बर तक किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भारत, श्रीलंका, नेपाल और मॉरीशस के 500 युवा खिलाड़ी भाग लेंगे।...
लखनऊ। कानपुर रोड स्थित सीएमएस में चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय खेल ओलम्पियाड स्पर्धा का आगाज बुधवार से होगा। सीएमएस कम्युनिकेशन्स के हेड ऋषि खन्ना ने बताया कि यह खेल ओलम्पियाड 6 से 9 नवम्बर तक चलेगा। सीएमएस आरडीएसओ शाखा की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में देश के अलावा श्रीलंका, नेपाल, मॉरीशस के 500 बाल खिलाड़ी शामिल होंगे। स्पर्धा में प्रतिभाग करने वाले देश-विदेश के बाल खिलाड़ियों के मंगलवार को लखनऊ पहुंचने पर स्वागत किया गया। इसमें ट्रैक एण्ड फील्ड, बैडमिन्टन, जूडो, कराटे, वाद विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। ट्रैक एण्ड फील्ड प्रतियोगिताएं मानकनगर के आरडीएसओ स्टेडियम में और बैडमिन्टन प्रतियोगिता आरडीएसओ बैडमिन्टल हॉल में एवं जूडो-कराटे समेत अन्य प्रतियोगितायें कानपुर रोड शाखा में होंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।