Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInternational Performing Arts Festival Showcases Magic of Arts in Lucknow

गजल, कथक और कुचिपुड़ी नृत्य से सजा फेस्टिवल

Lucknow News - -एसएनए में इंटरनेशनल पर्फामिंग आर्ट्स फेस्टिवल में दिखा कलाओं का जादू लखनऊ, कार्यालय संवाददाता इंटरनेशनल

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 17 Jan 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on

-एसएनए में इंटरनेशनल पर्फामिंग आर्ट्स फेस्टिवल में दिखा कलाओं का जादू लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

इंटरनेशनल पर्फामिंग आर्ट्स फेस्टिवल में शुक्रवार को कला के कई रंग देखने को मिले। संगीत नाटक अकादमी में जहां एक तरफ गजलों से माहौल सुरमयी हुआ तो वहीं कुचीपूडी और कथक के रंगों से शाम यादगार बनी।

फेस्टिवल में लोकप्रिय गजल गायक कमाल खान ने अपनी गजलों से शाम को एक अलग रंग दिया। कमाल ने होश वालों का खबर को क्या गजल के साथ ही तेरे आने की जब खबर महके, कोई फरियाद तेरे दिल में दबी हो जैसे और आपको देखकर रह गया जैसी गजलों को सुनाकर हर किसी का दिल जीत लिया। इसके साथ ही ईशा मिशा रतन ने अपनी कथक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मुग्ध कर दिया। ईशा मीशा ने रुद्राष्टकम और शिवोहम की बेहद प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कुचीपुड़ी नृत्यांगना प्रियंका भारदे ने एकम अर्द्धनारीश्वर की प्रस्तुति से बताया कि शिव और शक्ति एक दूसरे से अलग नहीं बल्कि एक दूसरे के पूरक हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद थे।

-30 से ज्यादा योगासन दिखाए

फेस्टिवल में बाल विद्या मंदिर के कक्षा 9 और 11 के बच्चों ने योगासन की प्रस्तुति दी। संगीत के साथ बच्चो ने 30 से अधिक योगासन को दर्शाते हुए जीवन को योग को शामिल करने के लिए प्रेरित किया। निर्देशन गौरव सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें