आईएमएल के 6 मैचों की मेजबानी करेगा लखनऊ
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के 6 मैच 21 से 27 नवंबर को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होंगे। इस लीग में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, और कुमार संगकारा जैसे दिग्गज क्रिकेटर खेलेंगे। लीग का...
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) के 6 मैच 21 से 27 नवंबर के बीच अटल विहारी बाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। आईएमएल में अपने समय के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, कुमार संगकारा, शेन वॉटसन जैसे खिलाड़ी फिर अपना जौहर दिखाएंगे। इसके अलावा इस लीग में कई देशों के दिग्गज क्रिकेटर भी खेलेंगे। लीग की शुरुआत 17 नवंबर को मुंबई में होगी और फाइनल मुकाबला 8 दिसंबर को रायपुर में खेला जाएगा। उद्घाटन मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। जिसमें सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा एक बार फिर आमने-सामने दिखेंगे।
टी-20 फार्मेट में होने वाली इस लीग के 6 मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस लीग में मेजबान भारत सहित श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें खेलेंगी, जिसमें भारत की कप्तानी सचिन तेंदुलकर करेंगे।
लखनऊ में मुकाबलों की शुरुआत 21 नवंबर को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मुकाबले से होगी। इसके बाद 23 को दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, 24 को भारत बनाम आस्ट्रेलिया , 25 को वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, 26 को इंग्लैंड बनाम आस्ट्रेलिया व 27 नवंबर को वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला होगा।
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में टीमों के कप्तान
भारत: सचिन तेंदुलकर
वेस्टइंडीज: ब्रायन लारा
श्रीलंका: कुमार संगकारा
ऑस्ट्रेलिया: शेन वॉटसन
इंग्लैंड: इयोन मॉर्गन
दक्षिण अफ्रीका: जैक्स कैलिस
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।