सीए की तरह चार्टर्ड जियोग्राफर होने से नियोजन पुख्ता होगा: प्रो. एससी राय:: फोटो समेत
नेशनल पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ लखनऊ संवाददाता। नेशनल पीजी
नेशनल पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ हुआ लखनऊ संवाददाता।
नेशनल पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग की ओर से तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इसमें देश-विदेश के कई भूगोलविदों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से हिस्सा लिया। इसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह और एशियन ज्योग्राफिकल एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट, दिल्ली विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर एससी राय ने किया। मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव गिरजेश कुमार त्यागी रहे। बताया कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी लागू करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य है।
एएमयू के प्रोफेसर निजामुद्दीन खान ने कहा कि भूगोल सभी विषयों की सीमा को तय करता है लेकिन स्वयं किसी सीमा में नहीं रहता। भूगोल अनंत है। प्रो. एससी राय ने कहा कि 1950 के बाद भूगोल में मात्रात्मक बदलाव आया है जिसमें विभिन्न प्रकार की तकनीकी और सर्वेक्षण विधियों से भूगोल अपने रिसर्च को सिद्ध करता है। भूगोल एक बहुविषयी विषय है जो कि सभी विषयों की जननी है। प्रो. राय ने कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट की तरह चार्टर्ड जियोग्राफर भी होना अति आवश्यक है जिससे देश में बनने वाली हर एक नियोजन को और मजबूती से पुख्ता किया जा सके। ओस्लो नॉर्वे से स्पाइल के मुख्य संपादक सुरेश चंद्र शुक्ला, मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी यूके प्रो. महबूब सहाना, प्रदेनिया यूनिवर्सिटी श्रीलंका प्रो. तिलक हैवासम, नेपाल से प्रो. एस. चपगेन, एएमयू प्रो. निजामुद्दीन खान, बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी प्रो. एमएम सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय में भूगोल विभाग के हेड प्रो. दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव और इलाहाबाद विवि से प्रो. एआर सिद्दीकी शामिल हुए।
शिक्षकों की पुस्तकों का विमोचन हुआ
कार्यक्रम में प्रो. पवन कुमार सिंह, डॉ. ऋतु जैन की तीन पुस्तकों और डॉ. अमित कुमार गुप्ता और सहायक आचार्य अभिषेक कुमार सिंह एक-एक पुस्तक का विमोचन हुआ। कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने आयोजन को संबोधित करते हुए हैराडॉयटस व टॉलमी के विषय को चर्चा में लाते हुए बताया कि भूगोल तथा इतिहास एक दूसरे से भिन्न नहीं, अपितु एक ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।