Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInternational Drug Trafficker Siddharth Prasad Soni Sentenced to 10 Years for Smuggling Heroin and Brown Sugar

मादक पदार्थों के अंतरराष्ट्रीय तस्कर को दस साल की कैद

बांग्लादेश के रास्ते हेरोइन और ब्राउन शुगर तस्करी के आरोपी सिद्धार्थ प्रसाद सोनी को एनडीपीएस एक्ट के तहत दस साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने की सजा मिली है। 2007 में लखनऊ पुलिस ने उसे गिरफ्तार...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 09:51 PM
share Share

बांग्लादेश के रास्ते विदेशों में निर्मित हेरोइन, ब्राउन शुगर जैसे मादक पदार्थ को लाकर बिहार, राजस्थान और उप्र में खपाने के आरोपी अंतरराष्ट्रीय तस्कर सिद्धार्थ प्रसाद सोनी उर्फ शिब्बू सोनी को दोषी ठहराते हुए एनडीपीएस एक्ट के विशेष न्यायाधीश अरुण कुमार राय ने दस साल की कैद और एक लाख रुपये के जुर्माने से दंडित किया है। अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता निर्मला देवी ने कोर्ट में बताया कि वर्ष 2007 में तत्कालीन एसएसपी लखनऊ को सूचना मिली थी कि बांग्लादेश के रास्ते पाकिस्तान, यूएसए, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर जैसे देशों में तैयार की गई हेरोइन और ब्राउन शुगर की खेप कोलकाता आई है। उसे बिहार, राजस्थान तथा उप्र में खपाने की कोशिश की जा रही है। इस पर अधिकारियों ने दारोगा भानुप्रताप सिंह के नेतृत्व में एक टीम तैयार की। इस टीम को पता चला की इस धंधे से जुड़ा एक व्यक्ति शिब्बू सोनी उर्फ सिद्धार्थ लखनऊ में मौजूद है। पुलिस ने 15 जुलाई 2007 को आरोपी सिद्धार्थ उर्फ शिब्बू सोनी को बासमंडी चौराहे के पास से गिरफ्तार कर सिंगापुर में बनी हेरोइन बरामद की। इसके बाद दारोगा भानुप्रताप सिंह ने घटना की रिपोर्ट उसी दिन नाका थाने में दर्ज कराई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें