खेल: बीबीएयू में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता शुरू
Lucknow News - लखनऊ में बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इंवेंट का उद्घाटन हुआ। यह कार्यक्रम 12-25 नवंबर तक चलेगा, जिसमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल, फुटबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो-खो और...
लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इंवेंट का उद्घाटन हुआ। जिसकी शुरुआत बालक एवं बालिकाओं के बास्केटबॉल एवं वॉलीबॉल मैच के साथ हुई। इसके अतिरिक्त बालक एवं बालिकाओं के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया।
बीबीएयू खेल अनुभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने बताया कि इन खेलों का आयोजन 12 - 25 नवंबर तक चलेगा। जिसके अंतर्गत बास्केटबाल, वालीबाल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, खो- खो एवं कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस प्रकार की गतिविधियों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वास्थ्य एवं खेलों के प्रति जागरूक करना है। विभिन्न खेलों में विजय खिलाड़ियों को समापन सत्र में प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।