प्रतियोगिता के विजेताओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
Lucknow News - -बीबीएयू में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट में हुईं कई प्रतियोगिताएं लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू
-बीबीएयू में इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट में हुईं कई प्रतियोगिताएं लखनऊ, कार्यालय संवाददाता
बीबीएयू में खेल अनुभाग की ओर से आयोजित इंटरस्कूल स्पोर्ट्स इवेंट के विजेता प्रतिभागियों को सोमवार को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रो. नवीन कुमार अरोड़ा, पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ. सुनील गोरिया एवं खेल अनुभाग के असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ. मनोज कुमार डडवाल ने विजेताओं को सम्मानित किया।
इंटर स्कूल स्पोर्ट्स इवेंट में बास्केटबॉल में छात्र वर्ग में स्कूल ऑफ़ फिजिकल एंड डिसीजन साइंसेज एवं छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ़ मीडिया एंड कम्युनिकेशन ने पहला स्थान हासिल किया। वॉलीबॉल के छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज को पहला, फुटबॉल के छात्र वर्ग में यूआईटी एवं छात्र वर्ग में स्कूल ऑफ़ एजुकेशन को पहला, खो-खो में छात्र वर्ग में यूआईटी एवं छात्रा वर्ग में स्कूल ऑफ मीडिया एंड कम्युनिकेशन को पहला स्थान मिला। यह स्पोर्ट्स इवेंट विश्वविद्यालय में 12 से 25 नवंबर के बीच आयोजित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।