Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInstead of cutting the electricity connection instead of cutting the bells of the defaulters Energy Minister

बिजली कनेक्शन काटने की जगह बकायेदारों के घर की घंटी बजायें: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को लेसा के जानकीपुरम सेक्टर-6 व अहिबरनपुर उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र के पास स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 3 Nov 2020 07:02 PM
share Share

- ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने जानकीपुरम व अहिबरनपुर उपकेंद्र का निरीक्षण किया

- मोहल्लों में साइकिल चलाकर लोगों से लिया फीडबैक

- सस्ती बिजली और बढ़ते घाटे को कम करने के लिए बकायेदारों के घरों में दी दस्तक

लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मंगलवार को लेसा के जानकीपुरम सेक्टर-6 व अहिबरनपुर उपकेंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपकेंद्र के पास स्थित मोहल्लों में लोगों से फीडबैक लिया। उन्होंने सभी बिजलीकर्मियों से बकायेदारों का डिस्कनेक्शन करने की बजाये घर की घंटी बजाकर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया।

ऊर्जा मंत्री ने अपील की कि उपभोक्ता समय पर बिल दें, उपभोक्ताओं की यह कोशिश न केवल घाटे में चल रहे बिजली विभाग को उबारेगी, बल्कि ऐसा होने से सस्ती बिजली देने का भी रास्ता साफ होगा। उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग ने प्रदेश के हर घर-घर में बिजली पहुंचाई है। ऊर्जा मंत्री ने पहले जानकीपुरम सेक्टर-6 उपकेंद्र का दौरा किया। वहां कमियों को सुधारने के निर्देश के साथ ही अफसरों को नियमित पेट्रोलिंग करने, उपभोक्ताओं से संवाद करने और उनके फीडबैक के आधार पर सिस्टम को ठीक करने को कहा। इसके बाद उन्होंने पास के क्षेत्रों में लोगों से बिजली व्यवस्था को लेकर बात की।

उन्होंने लोगों को प्रोत्साहित किया कि सभी समय से बिजली का बिल जमा करें। उन्होंने लोगों से व्यवस्था की दिक्कतों और उनमें सुधार को लेकर बात की। लोगों से डिजिटल माध्यमों से भुगतान की अपील की। इसके बाद उन्होंने सीतापुर रोड स्थित अहिबरनपुर उपकेंद्र का दौरा किया। उपकेंद्र पर ऊर्जा मंत्री ने सभी कार्मिकों को साइकिल से पेट्रोलिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें