Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInspection of Malihabad Sub-Mandi Director Indra Vikram Singh Emphasizes Modern Facilities for Farmers and Traders

मलिहाबाद उपमंडी में फल-फूल और सब्जी का होगा व्यापार - मंडी निदेशक

Lucknow News - मंडी परिषद निदेशक इंद्र विक्रम सिंह ने मलिहाबाद उपमंडी स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापार, सफाई और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। सभी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 11 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
मलिहाबाद उपमंडी में फल-फूल और सब्जी का होगा व्यापार - मंडी निदेशक

मंडी परिषद निदेशक इंद्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को मलिहाबाद स्थित उपमंडी स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मंडी परिसर में व्यापार, सफाई व्यवस्था और किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने कहा कि उपमण्डी की सभी मूलभूत सुविधाओं को और बेहतर बनाया जाए, जिससे किसान और व्यापारी दोनों को लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द ही मलिहाबाद उप मण्डी स्थल में फल-फूल और सब्जी के व्यापार का प्रबंध कराया जाए। किसानों को उचित मूल्य दिलाने और व्यापारियों की सुविधा के लिए मंडी में आधुनिक व्यवस्थाओं को मजबूत किया जाए। साथ ही, मंडी में स्वच्छता और यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने मंडी में इलेक्ट्रॉनिक तौल प्रणाली, डिजिटल भुगतान प्रणाली और आधुनिक भंडारण सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें