Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInspection of Central Subtropical Horticulture Institute to Boost Mango Exports

मण्डलायुक्त ने किया उपोष्ण बागवानी संस्थान का निरीक्षण, आम निर्यात को मिलेगी नई उड़ान

Lucknow News - लखनऊ के मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने उपोष्ण बागवानी संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने आमों के निर्यात के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों और पैकिंग सुविधाओं की सराहना की। डॉ. जैकब ने गुणवत्तापूर्ण उत्पाद बनाए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
मण्डलायुक्त ने किया उपोष्ण बागवानी संस्थान का निरीक्षण, आम निर्यात को मिलेगी नई उड़ान

मण्डलायुक्त ने किया उपोष्ण बागवानी संस्थान का निरीक्षण, आम निर्यात को मिलेगी नई उड़ान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

आमों को वैश्विक बाजार में विशेष पहचान दिलाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए लखनऊ मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने गुरुवार को केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा का निरीक्षण किया। इस संस्थान की भूमिका आम की उन्नत किस्मों के विकास और निर्यात योग्य कृषि उत्पाद तैयार करने में अहम मानी जाती है।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने संस्थान में विकसित की जा रही आधुनिक कृषि तकनीकों, प्रोसेसिंग यूनिट्स और निर्यात केंद्रित पैकिंग सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने निर्यात के लिए उपयोग हो रहे विशेष पैकेजिंग बॉक्सेस और उनकी गुणवत्ता की प्रशंसा की।

डॉ. जैकब ने संस्थान के अधिकारियों से संवाद कर उनकी चुनौतियों, प्रशिक्षण आवश्यकताओं और बाज़ार की मांगों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वैश्विक पहचान बनाए रखने के लिए गुणवत्ता में किसी भी स्तर पर समझौता नहीं किया जा सकता।

मण्डलायुक्त ने किसानों को गुड एग्रीकल्चर प्रैक्टिसेस का प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया की सराहना की और तकनीक के बेहतर उपयोग से कृषि विपणन को सशक्त करने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि संस्थान को निर्यातकों और अंतरराष्ट्रीय खरीदारों से समन्वय स्थापित करना चाहिए। जिससे राज्य के किसानों को बेहतर दाम और वैश्विक पहुंच मिल सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें