Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInnovative Science and Art Exhibition at Netaji Subhas Chandra Bose School in Lucknow

बच्चों ने बनाए स्मार्ट सिटी, सोलर एनर्जी और कम्प्यूटर के मॉडल, जीते पुरस्कार

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल में शनिवार को बाल मेला और कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। बच्चों ने विभिन्न विज्ञान और नवाचारी मॉडल प्रस्तुत किए, जिनमें स्मार्ट सिटी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 23 Nov 2024 07:00 PM
share Share

-नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल में बाल और कला व विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन लखनऊ, कार्यालय संवाददाता

नेता जी सुभाष चन्द्र बोस स्कूल में शनिवार को बाल मेला, कला एवं विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने एक से बढ़कर एक विज्ञान व नवाचारी मॉडल पेश किये। बच्चों ने कंप्यूटर, यातायात, स्मार्ट सिटी, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, हमारा अवध, नेवी, सोलर एनर्जी समेत जल व पर्यावरण संरक्षण से जुड़े दो दर्जन से अधिक मॉडल की प्रस्तुति दी। क्राफ्ट व विज्ञान प्रदर्शनी में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र आदित्य कुमार, निर्भय कुमार शाह, चाहत, प्रिंस, अंश रावत व रानी अर्चिता कुमारी को पुरस्कृत किया गया।

सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.आशुतोष वर्मा ने कहा कि बच्चे भावी वैज्ञानिक हैं। प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। इससे अन्य बच्चों में भी नवाचार और विज्ञान के प्रति रुचि पैदा होती है। अतिथियों ने प्रदर्शनी में मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों का उत्साह वर्धन किया। इस मौके पर उमा शंकर चौधरी पटेल, अन्तरराष्ट्रीय हिंदी समिति के सदस्य डॉ.आशुतोष कुमार वर्मा, स्कूल के संस्थापक प्रयाग नारायण चौधरी, प्रबंध निदेशक श्रवण कुमार चौधरी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें