Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsInnovation Cell Launches Internship Program and Idea Pitching Event in Lucknow

एलयू: इनोवेशन, स्टार्टअप को बढ़ाने के लिए उड़ान और आरंभ कार्यक्रम लांच

Lucknow News - - इनोवेशन सेल नवांकुर फाउंडेशन ने दोनों कार्यक्रमों का अनावरण किया लखनऊ, संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 16 Jan 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on

- इनोवेशन सेल नवांकुर फाउंडेशन ने दोनों कार्यक्रमों का अनावरण किया लखनऊ, संवाददाता।

लखनऊ विश्वविद्यालय में इनोवेशन और स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए दो नए कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है। राष्ट्रीय स्टार्टअप सप्ताह के तहत विवि के इनोवेशन सेल नवांकुर फाउंडेशन ने इंटर्नशिप प्रोग्राम आरंभ और आइडिया पिचिंग इवेंट उड़ान का अनावरण किया।

प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव का कहना है कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य इनोवेशन, स्टार्टअप को बढ़ावा देकर एक जीवंत उद्यमी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना है। आरंभ के जरिए बिजनेस डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी सपोर्ट, इवेंट मैनेजमेंट, लीगल एंड कंप्लायंस, फाइनेंस एंड रिसर्च और कंटेंट क्रिएशन क्षेत्रों में इंटर्नशिप कर सकेंगे। चयनित इंटर्न्स को सर्टिफिकेट ऑफ कम्प्लीशन और प्रशंसा पत्र प्राप्त होगा। प्रोफेसर श्रीवास्तव ने बताया कि इंटर्नशिप के लिए 100 से अधिक आवेदन आए हैं। इसमें प्रति स्ट्रीम अधिकतम पांच व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। जबकि उड़ान से प्री-इनक्यूबेशन और इनक्यूबेशन चरणों के जरिए विचारों को सफल स्टार्टअप में बदला जाएगा। इसके लिए सात फरवरी 2025 तक आवेदन खोले गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें