इन्दिरा नगर: धंसी सड़क की मरम्मत शुरू हुई
हिन्दुस्तार असर हिन्दुस्तान में छपी खबर तो सुबह आए बालू से लदे ट्रक नौ दिन
इन्दिरा नगर बी ब्लॉक में धंसी मुख्य सड़क की मरम्मत फिर से शुरू हो गई। दो दिन तक मरम्मत का कार्य ठप रहा। मजदूर जस का तस छोड़कर चले गए थे। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से खबर छापी तो सुबह ही कार्य फिर से शुरू हो गया। रिंग रोड से बी ब्लॉक, भूतनाथ और दूसरी ओर सी ब्लॉक होते हुए अयोध्या रोड जाने का यह प्रमुख रास्ता है। सड़क धंसने की वजह सीवर लाइन में आई दरार थी। इसका कार्य अपनी ओर से कार्यदायी एजेंसी सुएज पूरा कर लिया था। आगे का कार्य जलकल को करना था, लेकिन बालू नहीं आई थी। बुधवार को सुबह ही ट्रकों से बालू गिराई जाने लगी। बालू और मिट्टी भरने के बाद सड़क बनाए जाने का कार्य किया जाएगा। बी ब्लाक में 30 सितंबर को सीवर लाइन क्षतिग्रस्त होने से सड़क धंस गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से सड़क से आवागमन बंद कर दिया गया। लोगों को आने-जाने के लिए दूसरे मार्ग से घूम कर जाना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें लगभग एक से ड़ेढ़ किमी का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ रहा है। जलकल विभाग ने सड़क धंसने से हुए गड्ढे में जमा पानी को निकाल कर मरम्मत कार्य कार्यदायी संस्था सुएज के माध्यम से शुरू कराया।
लोगों की दिक्कत और बढ़ी
मौजूदा समय एक सड़क पर ही दोनों ओर का ट्रैफिक चल रहा है। जिस जगह गड्ढा है वहां बेरिकेडिंग लगाई गई है। उसी स्थान पर डिवाइडर खुला है जहां से वाहन दूसरी लेन में जाते हैं। नगर निगम के जलकल विभाग ने इसी मोड़ पर बालू का ढेर लगा दिया है। नतीजतन वाहनों के निकलने के लिए बहुत कम जगह बची है। ऐसे में लोगों की दिक्कत और बढ़ गई है। आसपास रहने वालों का कहना है कि सड़क धंसी थी तो दावा किया गया था कि एक सप्ताह में सड़क की मरम्मत कर आवागमन शुरू करा दिया जाएगा। नौ दिन बीत चुके हैं लेकिन समस्या दूर नहीं हुई। नगर निगम के अधिकारी भी एक बार देखने नहीं आए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।