Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIndira Nagar Road Repair Delayed Due to Sewer Line Issues

एक सप्ताह तक चलेगी इन्दिरा नगर की धंसी सड़क की मरम्मत

इन्दिरा नगर बी ब्लॉक में सड़क धंसी है, जिसकी मरम्मत में एक सप्ताह लग सकता है। सीवर लाइन में रिसाव के कारण मिट्टी दरक गई है। सड़क को सुरक्षा के लिए बंद किया गया है। पानी निकालने के लिए पम्प लगाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 30 Sep 2024 06:59 PM
share Share

इन्दिरा नगर बी ब्लॉक में एक दिन पहले धंसी सड़क की मरम्मत में एक सप्ताह का समय लग सकता है। सोमवार तक सड़क का धंसाव और बढ़ गया। साथ ही गड्ढा भी बड़ा हो गया। सुरक्षा के लिहाज से वोडाफोन आइडिया सेंटर की ओर वाली सड़क को डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि नीचे जा रही सीवर लाइन में रिसाव के कारण मिट्टी दरकना शुरू हुई। इसके बाद सड़क धंस गई। सुबह से शाम तक तीन पम्प लगाकर पानी निकाला गया लेकिन पूरी तरह सफलता नहीं मिली। अब दो पम्प और मंगवाए गए हैं। जब तक पूरी तरह जमा पानी नहीं निकल जाता, तब तक मरम्मत का कार्य आगे नहीं बढ़ पाएगा।

सीवर लाइन पर भारी दबाव

सीवर लाइन को बंद किया गया तो सैकड़ों घरों में गंदा पानी उफनाने लगेगा। ऐसे में वैकल्पिक रास्ता खोजा जा रहा है। पहले अस्थायी पाइपलाइन से सीवर को गुजारा जाएगा। उस बीच नई सीवरलाइन पड़ेगी। इसके बाद वापस मुख्य लाइन को जोड़ा जाएगा, फिर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों के अनुसार यह भी देखा जा रहा है कि पाइपलाइन कहीं आगे की ओर भी तो नहीं चटकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें