एक सप्ताह तक चलेगी इन्दिरा नगर की धंसी सड़क की मरम्मत
इन्दिरा नगर बी ब्लॉक में सड़क धंसी है, जिसकी मरम्मत में एक सप्ताह लग सकता है। सीवर लाइन में रिसाव के कारण मिट्टी दरक गई है। सड़क को सुरक्षा के लिए बंद किया गया है। पानी निकालने के लिए पम्प लगाए गए...
इन्दिरा नगर बी ब्लॉक में एक दिन पहले धंसी सड़क की मरम्मत में एक सप्ताह का समय लग सकता है। सोमवार तक सड़क का धंसाव और बढ़ गया। साथ ही गड्ढा भी बड़ा हो गया। सुरक्षा के लिहाज से वोडाफोन आइडिया सेंटर की ओर वाली सड़क को डिवाइडर लगाकर बंद कर दिया गया है। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि नीचे जा रही सीवर लाइन में रिसाव के कारण मिट्टी दरकना शुरू हुई। इसके बाद सड़क धंस गई। सुबह से शाम तक तीन पम्प लगाकर पानी निकाला गया लेकिन पूरी तरह सफलता नहीं मिली। अब दो पम्प और मंगवाए गए हैं। जब तक पूरी तरह जमा पानी नहीं निकल जाता, तब तक मरम्मत का कार्य आगे नहीं बढ़ पाएगा।
सीवर लाइन पर भारी दबाव
सीवर लाइन को बंद किया गया तो सैकड़ों घरों में गंदा पानी उफनाने लगेगा। ऐसे में वैकल्पिक रास्ता खोजा जा रहा है। पहले अस्थायी पाइपलाइन से सीवर को गुजारा जाएगा। उस बीच नई सीवरलाइन पड़ेगी। इसके बाद वापस मुख्य लाइन को जोड़ा जाएगा, फिर सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। कर्मचारियों के अनुसार यह भी देखा जा रहा है कि पाइपलाइन कहीं आगे की ओर भी तो नहीं चटकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।