Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndira Nagar Residents Demand Action Against Illegal Slums and Anti-Social Elements

झुग्गी-झोपड़ियों का सत्यापन कराने की मांग

Lucknow News - इंदिरा नगर आवासीय महासमिति की बैठक में स्थानीय लोगों ने खाली प्लाटों पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों और अराजक तत्वों के कारण हो रही परेशानियों पर चर्चा की। महासमिति ने पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इन झुग्गियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 7 Jan 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
झुग्गी-झोपड़ियों का सत्यापन कराने की मांग

इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के पदाधिकारियों ने मंगलवार को एक बैठक इंदिरा नगर में विभिन्न खाली प्लाटों पर बनी झुग्गी-झोपड़ियों में अराजकतत्वों के जमावड़े से स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर चर्चा की। पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इनमें रहने वाले लोगों को सत्यापन करवाने का अनुरोध किया। पीके जैन की अध्यक्षता में इंदिरा नगर के सेक्टर आठ में आयोजित इस बैठक में महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने कहा कि इंदिरा नगर के कई खाली प्लाटों और आसपास की अन्य सैकड़ों कॉलोनियों के खाली प्लाटों में झुग्गी-झोपड़ियां बनी हुई हैं। यहां पर आराजक तत्वों का जमावड़ा होता है। जिसके कारण आसपास के घरों में रहने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। आराजतत्वों के कारण कॉलोनी में रहने वालों को सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहता है। बैठक के दौरान ही पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख कर इन झुग्गियों में रहने वालों का सत्यापन कराने की मांग की गई। अवैध रूप से बसी झुग्गी-झोपड़ियों को हटवाने की मांग की गई ताकि आसपास की कॉलोनी में रहने वाले लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। बैठक में अच्छेलाल वर्मा, सविता शुक्ला, सुशीला गुप्ता, नमिता पांडेय, सुरेश उपाध्यक्ष ,महेश वाल्मीकि, आरपी गुप्ता ,आलोक सक्सेना, विनोद चौधरी आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें