इंदिरा नगर में फॉगिंग की मांग
इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक ओपी श्रीवास्तव से मुलाकात की। उन्होंने डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए फॉगिंग, सड़क मरम्मत, अवैध अतिक्रमण हटाने और स्ट्रीट लाइट्स की मरम्मत की...
इंदिरा नगर आवासीय महासमिति के प्रतिनिधिमंडल ने विधायक ओपी श्रीवास्तव से उनके आवास पर मुलाकात की। उन्हें इंदिरा नगर की कई समस्याएं गिनाईं। महासमिति के महासचिव सुशील कुमार बच्चा ने बताया कि डेंगू, मलेरिया समेत संक्रामक बीमारी रोकथाम के लिए मलिन बस्तियों में फॉगिंग की मांग की गई। साथ ही इस्माइलगंज के सेक्टर आठ में वेंडिंग जोन को हटवाने, क्षतिग्रस्त कई सड़क को बनवाने, अरविंदो पार्क से अवैध अतिक्रमण हटवाने, स्ट्रीट लाइट सही करवाने समेत अन्य मांग रखी। विधायक ने आश्वस्त किया जल्द ही समस्याओं का समाधान होगा। प्रतिनिधियों में देवी शरण त्रिपाठी, पीके जैन, सुनीता श्रीवास्तव, अच्छे लाल वर्मा, महेश वाल्मीकि व विनोद कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।