Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIndira Gandhi National Open University Hosts Orientation Program in Lucknow

ज्योतिष, भगवद्गीता समेत कई कोर्स की जानकारी दी

लखनऊ में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में इग्नू के अध्ययन केंद्र द्वारा परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि प्रो. मनोरमा सिंह ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ. प्रफुल्ल गड़पाल ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Nov 2024 08:58 PM
share Share

लखनऊ, संवाददाता। गोमतीनगर स्थित केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में इग्नू के अध्ययन केंद्र की ओर से परिचय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि इग्नू की वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक प्रो. मनोरमा सिंह ने संस्कृत, ज्योतिष, भगवद्गीता और हिन्दू अध्ययन में पीजी कार्यक्रम और वैदिक अध्ययन, संस्कृत साहित्य में विज्ञान डिप्लोमा पाठ्यक्रम की जानकारी दी। काउंसिलिंग कक्षाओं, असाइनमेंट और परीक्षा से जुड़ी जानकारियां भी साझा कीं। डॉ. प्रफुल्ल गड़पाल ने बताया कि इन छह पाठ्यक्रमों में 196 अध्येताओं ने प्रवेश लिया है। निदेशक प्रो. सर्वनारायण झा, इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र में सह निदेशक डॉ. कीर्ति विक्रम सिंह और डॉ. अनामिका सिन्हा समेत कई अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें