Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndira Gandhi Foundation Hosts Blood Donation Awareness Program Featuring Bollywood Singer Pratibha Singh Baghel

बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह ने हमें तुमसे प्यार कितना.. सुनाया तो झूमे श्रोता

Lucknow News - इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रक्तदान जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने भजनों और फिल्मी गीतों की प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का उद्देश्य रक्तदान के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 24 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह ने हमें तुमसे प्यार कितना.. सुनाया तो झूमे श्रोता

- इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रक्तदान जागरूकता के लिए आयोजित किया गया कार्यक्रम लखनऊ, संवाददाता।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान को सोमवार की शाम बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल के नाम रही। प्रतिभा सिंह ने अपनी सुरीली आवाज में पहले भजनों की प्रस्तुतियां दीं फिर श्रोताओं की मांग पर फिल्मी गीतों की शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। प्रतिभा ने सबसे पहले मंगल भवन अमंगल हारी भजन से संगीत संध्या की शुरुआत की।

हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रबंध न्यासी डॉ. हर्षवर्धन अग्रवाल, न्यासी डॉ. रूपल अग्रवाल और बॉलीवुड गायिका प्रतिभा सिंह बघेल ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि रक्तदान के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्में दिखाई गईं। गायिका प्रतिभा सिंह ने जमाई राजा राम मिला.., नाम गुम जाएगा..., अगर मुझसे मोहब्बत.., चुपके-चुपके रात दिन आंसू बहाना याद है..., मुझे तुम नजर से..., मेरे हमनवाज..., झुकी झुकी सी नजर.., तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो..., होठों से छू लो तुम.., तुमको देखा तो यह ख्याल आया.. समेत अन्य गीत प्रस्तुत किए।

संगीत संध्या में बेस गिटार पर राहुल देव, गिटार पर रितेश ओहोल, तबला पर प्रशांत सोंगरा, ऑक्टोपैड पर रोहित गंधर्व, कीबोर्ड पर मो. फिरोज ने साथ दिया। इस मौके पर सीमा सिंह, प्रतिभा सिंह, राहुल देव, रितेश ओहोल, प्रशांत सोंगरा, रोहित गंधर्व, मो. फिरोज, साउंड इंजीनियर सुहास खोबरागड़े, दिव्येश राठौर को सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें