29 टीबी मरीजों को गोद लिया
Lucknow News - लखनऊ में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी ने बलरामपुर हॉस्पिटल में 29 टीबी मरीजों को गोद लिया। मरीजों का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर किया गया और उन्हें छह महीने तक मुफ्त पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा। इस पहल की...

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी की तरफ से जिलाधिकरी के निर्देश पर बलरामपुर हॉस्पिटल में टीबी मरीजों को गोद लिया गया। चेयरमैन ओपी पाठक, सचिव अमरनाथ मिश्र एवं कोषाध्यक्ष नवीन गुप्ता ने स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। बलरामपुर अस्पताल के निदेशक डॉ. दिनेश कुमार, सीएमएस डॉ. एसके पाण्डेय, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिमांशु चतुर्वेदी, डॉ. एके गुप्ता ने रेडक्रास के काम की सराहना की। इस मौके पर 29 टीबी मरीज को पौष्टिक आहार की पोटली भेंट की। सचिव अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि बलरामपुर अस्पताल से 29 मरीज को गोद लिया गया। जिन्हें लगातार छह माह तक मुफ्त पौष्टिक आहार वितरित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।