Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian Overseas Bank Statement on Chennai Locker Burglary Incident

बैंक ने कहा हमारे पास बीमा कवरेज, ग्राहकों की संपत्ति की सुरक्षा प्राथमिकता

Lucknow News - इंडियन ओवरसीज बैंक ने चेन्नई के चिनहट शाखा में हुई करोड़ों के जेवर चोरी की घटना पर बयान जारी किया है। बैंक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ग्राहक सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। घटना के लिए बीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊMon, 23 Dec 2024 07:29 PM
share Share
Follow Us on

बैंक में सेंधमारी कर लॉकर से करोड़ों के जेवर चोरी होने के मामले में सोमवार को इंडियन ओवरसीज बैंक के केंद्रीय कार्यालय चेन्नई से एक पत्र के जरिए बयान जारी किया गया। अधिकारी ने पत्र में चिनहट शाखा में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए हमारे पास बीमा कवरेज की सुविधा है। ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घटना का राजफाश करने वाली पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह की टीम का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया कि शाखा में पर्याप्त सुरक्षा के उपाय होने के बावजूद घटना हुई। अधिकारी ने कहा कि वह ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतबिद्ध हैं। बैंक को लेकर चल रही जांच प्रक्रिया में सहयोग जारी रहेगा। हर संभव पुलिस प्रशासन की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैंक अफसर ने ग्राहकों की हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें