बैंक ने कहा हमारे पास बीमा कवरेज, ग्राहकों की संपत्ति की सुरक्षा प्राथमिकता
Lucknow News - इंडियन ओवरसीज बैंक ने चेन्नई के चिनहट शाखा में हुई करोड़ों के जेवर चोरी की घटना पर बयान जारी किया है। बैंक ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कहा कि ग्राहक सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। घटना के लिए बीमा...
बैंक में सेंधमारी कर लॉकर से करोड़ों के जेवर चोरी होने के मामले में सोमवार को इंडियन ओवरसीज बैंक के केंद्रीय कार्यालय चेन्नई से एक पत्र के जरिए बयान जारी किया गया। अधिकारी ने पत्र में चिनहट शाखा में हुई घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए हमारे पास बीमा कवरेज की सुविधा है। ग्राहकों और उनकी संपत्तियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। घटना का राजफाश करने वाली पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह की टीम का आभार व्यक्त किया। इसके साथ ही यह भी दावा किया गया कि शाखा में पर्याप्त सुरक्षा के उपाय होने के बावजूद घटना हुई। अधिकारी ने कहा कि वह ग्राहकों के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतबिद्ध हैं। बैंक को लेकर चल रही जांच प्रक्रिया में सहयोग जारी रहेगा। हर संभव पुलिस प्रशासन की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बैंक अफसर ने ग्राहकों की हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।