Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian Overseas Bank Heist Mastermind in Jail Planned 42 Locker Break-ins

लॉकर काटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों की रिमाण्ड पर लेगी पुलिस

Lucknow News - चिनहट मटियारी स्थित इण्डियन ओवरसीज बैंक में 42 लॉकर काटने की साजिश गाजीपुर जेल में बंद विपिन कुमार ने रची थी। पुलिस ने चार आरोपियों को रिमाण्ड पर लेने की अर्जी दी है। गिरफ्तारी के समय आरोपियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 2 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on
लॉकर काटने वाले गिरोह के पांच सदस्यों की रिमाण्ड पर लेगी पुलिस

चिनहट मटियारी स्थित इण्डियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगा कर 42 लॉकर काटने की साजिश गाजीपुर जेल में बंद विपिन कुमार ने रची थी। मास्टर माइंड से पूछताछ के लिए पुलिस गाजीपुर कोर्ट से बी-वारण्ट लेगी। जिसकी अर्जी शुक्रवार को दाखिल होगी। वहीं, लखनऊ जेल में बंद चार आरोपियों को रिमाण्ड पर लेने की अर्जी गुरुवार को पुलिस ने दाखिल की है। जिसमें पांच जनवरी को सुनवाई होगी। रिमाण्ड पर आरोपियों से सच उगलवाएगी पुलिस

इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि लखनऊ जेल में बंद अरविंद कुमार, बलराम कुमार, कैलाश बिंद और मिथुन को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लेने की अर्जी कोर्ट में दायर की है। गिरफ्तारी के वक्त पूछताछ में आरोपियों ने लॉकर काटने की साजिश रचने का आरोप गाजीपुर जेल में बंद विपिन पर मढ़ा था। जिसे बी-वारण्ट पर लेकर पूछताछ की जानी है। इंस्पेक्टर ने बताया कि शुक्रवार को विपिन का वारण्ट हासिल करने के लिए गाजीपुर कोर्ट में अर्जी पेश की जाएगी। रिमाण्ड के दौरान बदमाशों का आमना-सामना कराया जाएगा। जिससे साजिश से जुड़ी अन्य जानकारियां सामने आ सकती हैं। पुलिस को शक है कि इण्डियन ओवरसीज बैंक का ही कोई कर्मचारी भी साजिश में शामिल है। रिमाण्ड पर आने के बाद आरोपियों से इस संबंध में भी सवाल किया जाएगा।

चोरी के बाद से अब तक हुई कार्रवाई

21 दिसंबर को इण्डियन ओवरसीज बैंक में सेंध लगा कर करीब 42 लॉकर काटे गए थे। वारदात में शामिल सोबिंद कुमार और सन्नी दयाल पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे। वहीं, अरविंद कुमार, बलराम, कैलाश, विपिन और मिथुन को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभी तक पुलिस करीब छह किलो सोने, 12 किलो चांदी के साथ कुछ हीरे बरामद कर चुकी है। इसके साथ ही 14 लाख रुपये मिले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें