Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian Overseas Bank Heist Encounter in Lucknow Suspect Killed Gold and Silver Recovered

लखनऊ में ढेर बदमाश चार किलो सोना, साढ़े दस किलो चांदी, नौ लाख रुपये

Lucknow News - इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी के आरोपित सोबिंद को लखनऊ में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराया गया। उसके पास से चार किलो सोना, साढ़े 10 किलो चांदी और नौ लाख रुपये बरामद हुए। पुलिस अन्य फरार बदमाशों की तलाश कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 24 Dec 2024 08:08 PM
share Share
Follow Us on

इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) बैंक में सेंधमारी का आरोपित सोमवार देर रात लखनऊ में ढेर हुआ बदमाश सोबिंद भारी मात्रा में जेवर लेकर भाग रहा था। किसान पथ किनारे लौलाई गांव के पास पुलिस ने मुठभेड़ के बाद उसके पास से चार किलो सोने, साढ़े दस किलो से अधिक चांदी के जेवर और नौ लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। पुलिस गिरोह के फरार बदमाश विपिन और मिथुन की तलाश में बिहार और पूर्वांचल के कई जिलों में दबिश दे रही है। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था अमित वर्मा के मुताबिक सोबिंद मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले में असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव पुरुषोत्तमपुर का रहने वाला था। वारदात के बाद वह बैंक से चोरी किए गए जेवर बैग में भरकर बिना नंबर की स्विफ्ट डिजायर कार से भाग रहा था। रात करीब 12:30 मुठभेड़ में मारा गया। 42 लॉकर काट कर करोड़ों की चोरी के 48 घंटे के अंदर पुलिस टीम ने लखनऊ और गाजीपुर में मुठभेड़ में दो बदमाश मार गिराए और तीन गिरफ्तार कर लिए। अब तक छह किलो सोने, साढ़े 12 किलो चांदी के जेवर और 13 लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद जेवरों का परीक्षण एक एजेंसी से कराया जाएगा। उसमें स्पष्ट होगा कि बरामद जेवरों में से कितने वास्तविक सोने अथवा चांदी के या किसी अन्य धातु के हैं।

ग्राहक खंगालने लगे दस्तावेज

इतनी बड़ी बरामदगी के बाद से बैंक के ग्राहकों में कुछ आस जगी है। वे अपना माल रिलीज कराने के लिए दस्तावेज आदि खंगालने लगे हैं।

सोबिंद के पास से बरामद जेवर

सोने के 50 कंगन, 67 अंगूठी, 57 चेन, 45 हार डोरी वाले, तीन सिक्के, दो लॉकेट, नाक के आभूषण वजन 876 ग्राम (कुल 4.89 किलो)। चांदी के 169 सिक्के, छह प्लेट, छह कटोरी, तीन गिलास, पांच चम्मच, एक मछली, छह नोट और अन्य आभूषणों समेत 10.300 किलोग्राम। 16 नग रत्न, नकद 9,17,606 बरामद हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें