एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित इस्तेमाल की जानकारी दी
Lucknow News - लखनऊ में इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस पर मृत्युंजय गैस सर्विस पर उपभोक्ताओं को एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी दी गई। संचालक अमृतांशु मिश्रा ने डिलीवरी के समय सिलेंडर की जांच करने और...
लखनऊ। इंडियन ऑयल ग्राहक दिवस पर रकाबगंज के मृत्युंजय गैस सर्विस पर एलपीजी सिलेंडर के सुरक्षित इस्तेमाल के बारे में उपभोक्ताओं को बताया गया। एजेंसी संचालक अमृतांशु मिश्रा ने उपभोक्ताओं को बताया कि डिलीवरी के समय सिलेंडर की जांच जरूर करें। अपने डिलीवरी मैन से लीकेज की जांच सिलेंडर प्राप्त करते ही करवानी चाहिए। इससे किसी अनहोनी या हादसे का खतरा कम रहेगा। इस मौके पर गैस उपभोक्ताओं को कलेंडर देकर सम्मानित किया गया। साथ ही कर्मचारियों को मिठाई बांटी गई। इस मौके पर गैस एजेंसी प्रबंधक अभिषेक मिश्र, सौरभ मौर्य, सौरभ सिंह, अंशुमान मिश्रा, रजनीश तिवारी, अनिल कुमार, अमित कुमार, सुनील कुमार व अन्य कर्मचारी व डिलीवरी मैन मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।