Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian ATS Arrests ISI Agent s Honeytrap Victim Confidential Documents Leaked

आईएसआई की महिला एजेन्ट के हनी ट्रैप में फंसा आर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी, गिरफ्तार

Lucknow News - लखनऊ में, एटीएस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए गोपनीय दस्तावेज लीक करने वाले फिरोजबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री के चार्जमैन रवीन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया। रवीन्द्र को आईएसआई की महिला एजेंट...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 14 March 2025 06:48 PM
share Share
Follow Us on
आईएसआई की महिला एजेन्ट के हनी ट्रैप में फंसा आर्डिनेंस फैक्ट्री का कर्मचारी, गिरफ्तार

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। भारत में आतंकी घटनाओं को अंजाम देने की साजिश रच रही पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई की एक और करतूत का खुलासा हुआ है।​​ एटीएस ने आईएसआई की महिला एजेन्ट के हनीट्रैप में फंसे फिरोजबाद आर्डिनेंस फैक्ट्री के चार्जमैन रवीन्द्र कुमार को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया। रवीन्द्र ने कई गोपनीय दस्तावेज इस महिला एजेन्ट नेहा शर्मा को भेजे। नेहा के बारे में भी एटीएस पता लगा रही है। फेसबुक के जरिए फंसा हनी ट्रैप में:एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी के मुताबिक आगरा के बुंदु कटरा निवासी रवीन्द्र कुमार फिरोजाबाद के हजरतपुर स्थित आर्डीनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर नियुक्त था। उसके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज, एटीएम कार्ड व नकदी मिली है। एटीएस को सूचना मिली थी कि इस फैक्ट्री से गोपनीय दस्तावेज पाकिस्तान खुफिया एजेन्सी आईएसआई तक पहुंचाए जा रहे है। सूचनाएं पहुंचने वाले गिरोह के एजेन्ट सेना की भी कई गोपनीय जानकारी भी आईएसआई तक पहुंचा रहे है। इस पर एटीएस ने अपने मुखबिर व सर्विलांस तंत्र से कई जानकारियां जुटाई। इसमें ही रवीन्द्र कुमार के बारे में पता चला। रवीन्द्र ने एटीएस को बताया कि वह पिछले साल जून में फेसबुक से आईएसआई की एजेन्ट नेहा शर्मा के जाल में फंसा। नेहा ने पहले उससे दोस्ती की, फिर एक दिन बताया कि तुम बहुत अच्छी जगह काम करते हो।

रुपयों का लालच देकर फंसाया:रवीन्द्र ने एटीएस को बताया कि नेहा उसे अक्सर आडियो व वीडियो कॉल करने लगी। इस दौरान ही उसने जिक्र किया कि अगर तुम कुछ गोपनीय जानकारियां उपलब्ध करा दो तो तुम्हे मालामाल कर दिया जाएगा। इस पर ही उसने कई गोपनीय जानकारियां भेजना शुरू कर दिया। वह व्हाटसएप पर सूचना भेजने के बाद उसे डिलीट कर देते था। पर, काफी व्हाटसएप चैट उसने सुरक्षित रख लिए थे। एटीएस के आईजी नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि आर्डीनेंस के अन्य कर्मचारियों की भूमिका को भी खंगाला जा रहा है। नेहा शर्मा के बारे में पता किया जा रहा है। रवीन्द्र के मोबाइल से कई संदिग्ध चैट मिले है। इनकी सच्चाई परखी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।