Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndian Army Honors Brave Soldiers and Units at Bareilly Military Station Ceremony

वीरता पदक से नवाजे गए लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन कुमार

Lucknow News - समारोह -मध्य कमान का अलंकरण समारोह बरेली सैन्य स्टेशन में संपन्न हुआ -बहादुरी, कर्तव्य के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 16 Feb 2025 07:25 PM
share Share
Follow Us on
वीरता पदक से नवाजे गए लेफ्टिनेंट कर्नल नितिन कुमार

भारतीय सेना की मध्य कमान ने 16 फरवरी रविवार को मुख्यालय उत्तर भारत क्षेत्र के बरेली सैन्य स्टेशन में आयोजित एक अलंकरण समारोह में वीर और प्रतिष्ठित सैनिकों और इकाइयों को सम्मानित किया। मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी बहादुरी, कर्तव्य के प्रति सराहनीय समर्पण और राष्ट्र के प्रति विशिष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित किया। सेना पदक (वीरता) से लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक कुमार सिंह नवाजे गए। मेजर पुष्पिंदर सिंह वर्मा, तुफैल अहमद, गोविंद सिंह, रामसागर पांडे, कैप्टन विमान्यु त्यागी, सूबेदार हरवीर सिंह (सेवानिवृत्त), हवलदार सुदेश कुमार, नायक लोकिंदर शर्मा, कार्यवाहक लांस दफादार (एएलडी) राजेश कुमार, पैराट्रूपर सुशील को सम्मानित किया गया। लखनऊ मध्य कमान के पीआरपी शान्तनु कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।

20 सैन्य कर्मियों को सम्मानित किया

समारोह के दौरान 11 सेना पदक (वीरता), 3 सेना पदक (विशिष्ट) और 6 विशिष्ट सेवा पदक (वीएसएम) सहित कुल 20 सैन्य कर्मियों को सम्मानित किया गया। पुरस्कार विजेताओं और पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्यों सहित सभी उपस्थित लोगों का हृदय गर्व और कृतज्ञता से भर गया।

नौ लोगों को सूर्या ट्रॉफी प्रदान की गई

22 इकाइयों को जीओसी-इन-सी सें मध्य कमान यूनिट प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भारतीय सेना में टिकाऊ जीवन पद्धतियों को बढ़ावा देने के लिए, सर्वश्रेष्ठ सैन्य अस्पतालों, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक्स और मध्य कमान के फील्ड अस्पतालों की श्रेणियों में 9 अन्य पुरस्कार दिए गए। इसके अलावा स्वच्छ और हरित सैन्य स्टेशनों की श्रेणी के तहत नौ सैन्य प्रतिष्ठानों को ट्रॉफियां प्रदान की गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें