अग्निवीर भर्ती आज से, लखनऊ की रैली 13 जनवरी को
Lucknow News - भारतीय सेना की अग्निवीर भर्ती रैली 10 जनवरी 2025 से लखनऊ कैंट के एएमसी स्टेडियम में शुरू होगी। यह रैली उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लिए 10 से 22 जनवरी तक विभिन्न पदों के लिए आयोजित की जाएगी। लगभग...
भारतीय सेना की ओर से अग्निवीर भर्ती रैली 10 जनवरी 2025 से लखनऊ कैंट के एएमसी स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। भर्ती क्षेत्र उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के तत्वावधान में लखनऊ में 10 जनवरी से 22 जनवरी 2025 तक होगी। जिसमें विभिन्न पदों में अग्निवीरों (जीडी), अग्निवीरों (तकनीकी), अग्निवीरों (कार्यालय सहायक) और अग्निवीरों (ट्रेड्समैन) के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। इस भर्ती रैली में 10 जनवरी को कानपुर नगर से शुरू होकर अलग-अलग तारीखों में फतेहपुर, कन्नौज, कानपुर देहात, बाराबंकी, औरैया, चित्रकूट, बांदा, महौबा, हमीरपुर, गोंडा, उन्नाव जिले के अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। इनमें लखनऊ जिले के अंतर्गत मलिहाबाद, बख्शी का तालाब (बीकेटी), मोहनलालगंज और सरोजिनी नगर तहसील के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) की रैली 13 जनवरी को होगी।
अभ्यार्थी जारी किए गए एडमिट कार्ड पर तारीख और समय पर एएमसी सेंटर एवं कॉलेज स्टेडियम लखनऊ कैंट में सुबह रिपोर्ट करेंगे। इस रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के लगभग 10,000 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवार भाग लेंगे। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं, जिन्होंने ऑनलाइन सीईई उत्तीर्ण की है और वे औरैया, चित्रकूट, कन्नौज, बांदा, महोबा, हमीरपुर, बाराबंकी, गोंडा, कानपुर देहात, उन्नाव, कानपुर नगर, फतेहपुर और लखनऊ जिलों से संबंधित हैं। अभ्यर्थियों को अपने साथ प्रवेश पत्र और ऐसे सभी दस्तावेज मूल रूप में भर्ती स्थल पर ले जाने होंगे। पीआरओ शांतनु ने बताया कि रैली से संबंधित किसी भी समस्या का सामना करने वाले अभ्यर्थियों को बाद में किसी भी असुविधा से बचने के लिए भर्ती कार्यालय (मुख्यालय) लखनऊ से संपर्क कर सकते है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।