Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndia s Bullet Train Project Mumbai to Ahmedabad High-Speed Rail Corridor Launching in 2026

लोगों के भविष्य की राह आसान करेगी बुलेट ट्रेन परियोजना

Lucknow News - सेमी हाई स्पीड ट्रेन के बाद अब बुलेट ट्रेन परियोजना भारत में शुरू हो रही है। मुंबई से अहमदाबाद के बीच 508 किमी की दूरी तय करने वाली पहली बुलेट ट्रेन 2026 में चालू होगी। यह परियोजना भारत की कनेक्टिविटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 1 Dec 2024 06:59 PM
share Share
Follow Us on

सेमी हाई स्पीड सरीखी ट्रेन दौड़ने के बाद अब लोगों के भविष्य की राह को बुलेट ट्रेन परियोजना आसान करेगी। इस जापानी परियोजना की भारत में नींव रखी जा चुकी है। इसी क्रम में पहली बुलेट ट्रेन परियोजना मुंबई से अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर के 508 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए बनाई जा रही है। जोकि दिसंबर 2026 में पश्चिम भारत में स्थित महाराष्ट्र और गुजरात के बीच कनेक्टिविटी को रफ्तार देगी। जबकि दूसरी बुलेट ट्रेन परियोजना दिल्ली से बनारस के बीच शुरू होगी। नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोशन लिमिटेड के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि यह परियोजना विकसित भारत की कनेक्टिविटी में परिवर्तन लाने की गतिशक्ति पहले है। हाई-स्पीड इंटरसिटी का विकल्प बनेगी बुलेट ट्रेन

आगामी दिनों में बुलेट ट्रेन परियोजना हाई-स्पीड ट्रेन इंटरसिटी यात्रा में एक नया बदलाव लाएगी। पहले चरण में मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल कॉरिडोर पर 320 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेगी। मुंबई-अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड बुलेट ट्रेन का सीमित ठहराव सूरत, वड़ोदरा और अहमदाबाद में होगा। पूरी यात्रा लगभग दो घंटे सात मिनट में पूरी होगी।

रेलवे से जुड़े 175 कलपुर्जों पर रही नजर

इस तीन दिवसीय इनोरेल के छठे संस्करण की प्रदर्शनी अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन (आरडीएसओ) और भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से 28 से 30 नवंबर तक आयोजित की गई। इस प्रदर्शनी में 13 देशों से आईं विभिन्न कंपनियों की ओर से रेलवे से जुड़े करीब 175 कलपुर्जों की प्रदर्शनी लगाई गई।

इनोरेल प्रदर्शनी में चर्चा में रही यह तीन तकनीकी

-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) तकनीक का प्रदर्शन

-सुरक्षा के लिए व्हीकल सर्विलांस सिस्टम से लैस कैमरे

-आरामदायक-सुरक्षित यात्रा के लिए बुलेट ट्रेन परियोजना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें