Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIndia-Israel Bundelkhand Water Project 15 Crore Budget Allocated for Rural Drinking Water

ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए 4500 करोड़

Lucknow News - -इंडिया-इजराइल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट योजना के लिए बजट में 15 करोड़ लखनऊ,

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 20 Feb 2025 11:32 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिए 4500 करोड़

-इंडिया-इजराइल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट योजना के लिए बजट में 15 करोड़ लखनऊ, विशेष संवाददाता

जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्रामीण पेयजल योजनाओं के लिये सामुदायिक अंशदान के लिए 4500 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया गया है। जल जीवन मिशन योजना के तहत अनुरक्षण एवं संचालन के लिए भी बजट की व्यवस्था की गई है। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के समस्त 2.67 करोड़ ग्रामीण परिवारों को क्रियाशील गृह नल संयोजन प्रदान कर शुद्ध एवं सत्त पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। इंडिया-इजराइल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट योजना के साथ ही डिजिटल वाटर रिकार्डर की स्थापना व अनुरक्षण के लिए भी बजट में धनराशि का प्रस्ताव किया गया है।

इंडिया-इजराइल बुंदेलखंड वाटर प्रोजेक्ट योजना के लिए बजट में 15 करोड़ 21 लाख 30 हजार रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। प्रदेश में जल जीवन मिशन के तहत समस्त 2.67 करोड़ ग्रामीण परिवारों के घरों में नल संयोजन देने का लक्ष्य है। अभी तक 2.34 करोड़ घरों तक नल कनेक्शन कराया जा चुका है।● गंगा को प्रदूषण से मुक्त बनाये रखने एवं उसमें दूषित जल का प्रवाह रोकने के लिये सीवरेज संबंधी कुल 67 परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं।

क्लीन एयर मैनेजमेंट को बनेगी एसपीवी

उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट विभिन्न सेक्टरों से जुड़ा है। इस परियोजना के क्रियान्वयन के लिए विशेष प्रयोजन वाहन (एसपीवी) का गठन किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट में 198 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। इस धनराशि से एसपीवी के गठन के साथ ही उसका संचालन भी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें