सभासद पद पर विमल ने दर्ज की जीत
Lucknow News - मलिहाबाद के सरावां वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी विमल कुमार ने भाजपा समर्थित इंदजीत को 112 वोटों से हराया। यह उपचुनाव दिवंगत सभासद विकास रावत की आकस्मिक मृत्यु के कारण हुआ था। मतदान 2 मई को हुआ और...

मलिहाबाद। नगर पंचायत मलिहाबाद के सरावां वार्ड (संख्या दो) में सभासद पद के उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विमल कुमार ने भाजपा समर्थित इंदजीत को 112 वोटों से हराया। इस वार्ड में सभासद की आकस्मिक मृत्यु के कारण हुए उपचुनाव में दो मई को मतदान हुआ था। सोमवार को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए गए। निर्दल उम्मीदवार विमल कुमार को 466 वोट मिले। जबकि भाजपा समर्थित इंद्रजीत को 354 वोटों से संतोष करना पड़ा। तीसरे स्थान पर रहे करन को चार वोट मिले। जबकि दो वोट नोटा और 21 वोट अवैध थे। इस वार्ड से सभासद रहे विकास रावत का कुछ माह पहले आकस्मिक निधन हो गया था।
उप चुनाव में विजेता उम्मीदवार विमल कुमार दिवंगत सभासद विकास के भाई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।