सुलतानपुर: किशोरी से अश्लील हरकत का वीडियो वायरल,तीन गए जेल
बगियागांव में एक कपड़े की दुकान में खरीदारी करने गई किशोरी के साथ दुकानदार ने अश्लील हरकत की। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल साइट पर वायरल हो गया। किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी और वीडियो वायरल करने...
बगियागांव में एक कपड़े की दुकान में खरीदारी करने गई किशोरी के साथ दुकानदार ने अश्लील हरकत की। इसका वीडियो मंगलवार को सोशल साइट पर वायरल हो गया। किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी और वीडियो वायरल करने वाले दो लोगों पर पुलिस ने केस दर्ज कर जेल भेज दिया।
किशोरी के पिता को वीडियो वायरल होने के बाद जब मामले की जानकारी मिली तो उसने जयसिंहपुर पुलिस से मामले की लिखित शिकायत की। जयसिंहपुर कोतवाल भूपेंद्र सिंह की सक्रियता के चलते आरोपियों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। किशोरी से छेड़खानी करने के आरोपी अमिलिया सिकरा गांव के रहने वाले अंकित कुमार सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र श्याम दयाल, इसी गांव के विजय सिंह पुत्र रामभवन सिंह, व साटा गांव के रबी सिंह पुत्र अमरनाथ सिंह के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।