Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIncreased Security Measures at India-Nepal Border Meeting Held with Top Officials

भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ेगी

Lucknow News - उत्तर प्रदेश के सात जिलों से नेपाल की सीमा छूती है, जहां सुरक्षा बढ़ाने के लिए सशस्त्र सीमा बल की मदद से बैठक हुई। बैठक में भारत-नेपाल सीमा पर अपराधियों की गतिविधियों पर चर्चा की गई और चेकिंग को सख्त...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 2 April 2025 10:11 PM
share Share
Follow Us on
भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ेगी

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश के सात जिलों से नेपाल की सीमा छूती है। यहां भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ाई जाएगी। इसमें सशस्त्र सीमा बल से भी मदद ली जाएगी। इन मुद्दों पर बुधवार को पुलिस मुख्यालय में डीजीपी, डीजी विजिलेंस समेत कई अफसरों के साथ इंटेलीजेंस ब्यूरो (आईबी) के डायरेक्टर तपन डेका ने बैठक की। बैठक में यूपी पुलिस की तरफ से एक प्रस्तुतीकरण भी दिया गया।

बैठक में सबसे ज्यादा चर्चा भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर हुई। इस दौरान वहां से आने वाले रास्तों पर चेकिंग को और सख्त करने पर बात हुई। इस बात पर भी चर्चा हुई कि कई अपराधी और संदिग्ध लोग नेपाल के रास्ते ही भारत में आसानी से प्रवेश कर जाते हैं, साथ ही यहां अपराध व अन्य गतिविधियों में शामिल होकर नेपाल के रास्ते ही भाग निकलते है। इसको लेकर ही मंथन हुआ कि किस तरह से इन सीमाओं पर अपराधियों को रोकने के लिए सतर्कता बरती जाए।

आईबी के डायरेक्टर तपन डेका ने सुरक्षा से जुड़े कई बिन्दुओं पर बात की। बैठक में डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी विजिलेंस राजीव कृष्ण, डीजी ट्रेनिंग तिलोत्तमा वर्मा, एडीजी मुख्यालय आनन्द स्वरूप समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

आज अयोध्या जाएंगे डायरेक्टर

आईबी के डायरेक्टर तपन डेका गुरुवार को अयोध्या जाएंगे। यहां वह अफसरों के साथ मंदिर की सुरक्षा व अन्य बिन्दुओं पर भी बात करेंगे। इस दौरान वह मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को भी परखेंगे। मंदिर की सुरक्षा में लगे विशेष सुरक्षा बल के जवानों से उनका संवाद भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें