Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIncrease in Road Accidents in UP Due to Negligent Drivers New Training Centers to be Established

ड्राइवरों को रिफ्रेशर कोर्स करा कर रोकेंगे हादसे

Lucknow News - उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, जिसका मुख्य कारण चालक की लापरवाही है। सड़क परिवहन मंत्रालय ने ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्रों की आधिकारिक मान्यता देने का निर्देश दिया है। दुर्घटनाओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 12 Jan 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on

यूपी में सड़क दुर्घटनाएं कम होने के बजाए बढ़ती जा रही हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह वाहन चालकों की लापरवाही है। वाहन चालकों को ड्राइविंग के लिए प्रशिक्षित नहीं किया गया। अब सड़क परिवहन मंत्रालय ने राज्यों को निर्देशित किया है कि राज्य को चार हिस्सों में श्रेणीवार बांटकर ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र को आधिकारिक मान्यता दें। ताकि अधिक से अधिक कुशल ड्राइवरों के जरिए सड़क हादसों को रोका जा सके। केन्द्रीय मोटरयान नियमावली 1989 के मुताबिक हर जिले में चालक प्रशिक्षण केंद्र की स्थापना होगी। इसी क्रम में यूपी परिवहन की ओर से भदोही, अम्बेडकर नगर, गौतमबुद्ध नगर, बाराबंकी, बिजनौर, एटा व अमेठी में चालक प्रशिक्षण केंद्रों की स्थापना के लिए लेटर आफ इन्टेंट जारी किये जाने की तैयारी है। साथ ही ड्राइवरों का एक निश्चित समय अन्तराल में रिफ्रेशर प्रशिक्षण भी जरूरी है।

तीन वजहों से हादसों में मौतें ज्यादा हो रहीं

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु की संख्या देश में सर्वाधिक है। इन सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण में ओवरस्पीडिंग, नशे में ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग है। इन वजहों पर लगातार लोगों को प्रशिक्षित करते हुए सड़क पर सख्ती करके रोका जा सकता है।

जारी डीएल के आधार पर श्रेणीवार जिले तय

-35 हजार से अधिक डीएल जारी करने वाले जिले विशेष श्रेणी में होंगे, हर जिले में पांच प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे

-25 हजार से अधिक डीएल जारी करने वाले जिले ए श्रेणी में होंगे, हर जिले में चार प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे

-20 हजार से अधिक डीएल जारी करने वाले जिले बी श्रेणी में होंगे, हर जिले में तीन प्रशिक्षिण केंद्र खुलेंगे

-20 हजार से कम डीएल जारी करने वाले सभी जिले सी श्रेणी में होंगे, हर जिले में दो प्रशिक्षण केंद्र खुलेंगे

.........................

आने वाले दिनों में ड्राइवरों के लिए प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा। मैनुअल प्रशिक्षण के साथ रिफ्रेशर कोर्स भी कराएंगे। इस दिशा में चार सदस्यीय कमेटी अपना सुझाव दिया है।

सगीर अहमद, सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकरण

परिवहन विभाग, लखनऊ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें