Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊInauguration of Two-Day Film Festival in Lucknow

दादा साहब फाल्के ने भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर फिल्मे बनायीं

लखनऊ में 'फिल्म महोत्सव' का उद्घाटन शनिवार को हुआ। इसमें प्रोफेशनल, कैम्पस और पासआउट स्टूडेंट्स की फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। पहले दिन कई फिल्में दिखाई गईं। मुख्य अतिथि नरेंद्र ठाकुर ने भारतीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 16 Nov 2024 08:12 PM
share Share

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता अवध चित्र साधना तथा जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग बीबीएयू की ओर से दो दिवसीय 'फिल्म महोत्सव' का उद्घाटन शनिवार को हुआ। फेस्टिवल में प्रोफेशनल, कैम्पस स्टूडेंट एवं पासआउट स्टूडेंट कैटेगरी में फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। पहले दिन ठाकर लोककथाएं, तवामेवा सरवम, मटर पनीर, महुआ, साइबेरियन क्रेन, द लेजेण्ड ऑफ माही समेत दो दर्जन से अधिक फिल्मों का प्रदर्शन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि भारत में सिनेमा प्रारम्भ करने का श्रेय दादा साहब फाल्के को है। तत्कालीन परिस्थितियों को याद करते हुए बताया कि फिल्म ईसाई से प्रेरित न होकर अपने भारतीय संस्कृति से प्रेरित हुआ करती थी। उन्‍होंने अपनी पहली फिल्म राजा हरिश्चंद्र नामक चरित्र से बनाई। फाल्के साहब ने व्यावसायिक न होकर भारतीय संस्कृति से प्रेरित होकर फिल्‍म बनाई। भारतीय सिनेमा ने स्वाधीनता आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाई है। नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि सिनेमा सामाजिक समस्याओं का चित्रण करने के साथ ही मनोरंजन भी करता है।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए बीबीएयू के कुलपति प्रो. एनएमपी वर्मा ने कहा कि हमें फिल्मों के कंटेंट के माध्यम से समाज में अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। फिल्में समाज का दर्पण होती हैं। इसके माध्यम से हम मनोरंजन के साथ-साथ सामाजिक कुरीतियों का प्रदर्शन किया जाता है। प्रो. वर्मा ने कहा कि आज नई तकनीकी के आने से फिल्में अंतिम व्यक्ति के हाथ में आ चुकी हैं। उद्घाटन सत्र के बाद की मास्टर क्लास में फ़िल्म निर्माता अतुल पांडेय से बात करते हुए प्रो. गोविंद जी पांडेय ने सिनेमा के विभिन्न आयाम के बारे में विस्तार से बात रखी । इस मौके पर अवध चित्र साधना के सचिव अरुण त्रिवेदी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के प्रचार प्रमुख सुभाष , सह प्रचार प्रमुख मनोजकांत , अवध प्रांत के प्रचार प्रमुख डॉ. अशोक दुबे, सहप्रचार प्रमुख डॉ. लोकनाथ समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें