विधायक ने किया सड़क और नाले का लोकार्पण
Lucknow News - लखनऊ में फैजुल्लागंज के युवराज मार्केट में विधायक डॉ. नीरज बोरा ने 2 करोड़ रुपए की लागत से बनी सड़क और 3.5 करोड़ रुपए के नाले का लोकार्पण किया। इससे 50 हजार लोगों को आवागमन में सुविधा मिली। विधायक ने...
लखनऊ, संवाददाता। फैजुल्लागंज के युवराज मार्केट में उत्तरी विधायक डॉ. नीरज बोरा ने मंगलवार को सड़क और नाले का लोकार्पण किया। उन्होंने फैजुल्लागंज में दो करोड़ रुपए लागत से बनी सड़क व साढ़े तीन करोड़ रुकी लागत से बने नाले का लोकार्पण किया। मौर्या काम्प्लेक्स से एमडी कान्वेंट स्कूल होते हुए डुडौली ककौली मुख्य सड़क व नाले का लोकार्पण हुआ। इस सड़क के बनने से करीब 50 हजार की आबादी को आवागमन में सुविधा हो गयी।
इस दौरान विधायक डॉ. नीरज ने बताया कि फैजुल्लागंज में नया बिजली घर स्थापित हुआ है। वहीं लगभग आठ किमी. पक्का नाला, 50 बेड वाले अस्पताल का निर्माण कार्य चल रहा है। सामुदायिक केन्द्र बनने जा रहा है। एक बालिका विद्यालय की स्थापना के लिए कोशिश की जा रही है। उन्होंने आभार जताते हुए कहा कि नगर विकास मंत्री उत्तर क्षेत्र में बिना भेदभाव के विकास कार्य करा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा उत्तर मंडल चार के अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य, निवर्तमान अध्यक्ष रामशरण सिंह, स्थानीय पार्षदगण, प्रदीप शुक्ला, रश्मि सिंह, प्रियंका बाजपेयी समेत कई मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।