आपसी विवाद में,युवक ने महिला को चाकू मारा, हुआ फरार।
Lucknow News - पीजीआई थाना क्षेत्र के बंगाली टोला, तेलीबाग की घटना।
लखनऊ। हिन्दुस्तान संवादपीजीआई के तेलीबाग में मामूली कहासुनी को लेकर हुए विवाद में महिला पर चाकू से हमला किया गया। पीड़िता ने पीजीआई कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बंगालीटोला निवासी गिल्ली देवी की बेटी विंजो कुमारी की शादी सुजीत कुमार से हुई थी। पति से हुए विवाद के बाद विंजो बच्चों संग मायके में रह रही है। विंजो के अनुसार तेलीबाग कुम्हारमंडी निवासी मो. वसीम से रुपयों को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार सुबह वसीम महिला के घर आ धमका। कहासुनी बढ़ने पर आरोपी ने विंजो कुमारी की पीठ पर चाकू से वार कर दिया। पुलिस के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।