बलरामपुर के पर्चे पर होगी हर डॉक्टर-विभाग की जानकारी
बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में नए ऑफलाइन पर्चे पर हर विभाग और कमरे की जानकारी मिलेगी। इससे मरीजों और तीमारदारों को डॉक्टर का कमरा खोजने में आसानी होगी। अब पर्चे पर भूतल, प्रथम और दूसरे तल के विभागों का...
बलरामपुर अस्पताल की ओपीडी में ऑफलाइन बनने वाले पर्चे पर अब हर विभाग और कमरे की जानकारी रहेगी। इससे मरीज और तीमारदार को ओपीडी में संबंधित विभाग के डॉक्टर का कमरा तलाशने में आसानी होगी। बलरामपुर में दो मंजिला ओपीडी है। रोजाना ओपीडी में पांच से छह हजार मरीज और उनके तीमारदार आते हैं। दो मंजिल की ओपीडी में 50 से अधिक कमरे हैं। भूतल पर ओपीडी पर्चे का पंजीकरण, मेडिकल प्रमाण पत्र, खून की जांच, शुल्क जमा करने का काउंटर, दवा वितरण, एंटी रैबीज, टीकाकरण, आरडीसी काउंटर आदि है। पहले तल पर दवा वितरण के साथ नेत्र, ईएनटी, मानसिक रोग, स्किन, डेंटल की ओपीडी, पैथालॉजी रिपोर्ट वितरण काउंटर है। ऐसे ही दूसरी मंजिल पर मेडिसिन, गेस्ट्रो, न्यूरो, यूरो, सर्जरी, किडनी, कैंसर, हार्ट की ओपीडी, ईसीजी की जांच के साथ दवा वितरण होता है। अभी तक ऑफलाइन मिलने वाले पर्चे में हर मंजिल के हिसाब से विवरण नहीं रहता था। इससे मरीज और तीमारदार ओपीडी में पूछताछ कर संबंधित विभाग के डॉक्टर का कमरा खोजते थे। अब ऑफलाइन पर्चे पर भूतल, प्रथम और दूसरे तल के साथ ओल्ड ओपीडी के विभागों, जांच केंद्र आदि का विवरण दर्ज रहेगा। पर्चे को पढ़कर मरीज, तीमारदार संबंधित ओपीडी डॉक्टर के कमरे में आसानी से पहुंच सकेगा।
ऑफलाइन का नया पर्चा छपाया गया है। इस पर ओपीडी के कमरे और बैठने वाले डॉक्टर, जांच केंद्र का विवरण दर्ज है। इससे मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
- डॉ. पवन अरुण, निदेशक बलरामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।