Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊImportance of Radiology in Trauma Care KGMU Conference to Address Key Issues

चोट की गंभीरता का पता लगाने में रेडियोलॉजी जांच अहम

लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि हादसे में घायलों के इलाज में रेडियोलॉजी जांचें महत्वपूर्ण हैं। 8 से 10 नवम्बर तक आईएसटीएसी का 14वां वार्षिक सम्मेलन...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 6 Nov 2024 06:36 PM
share Share

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। हादसे में घायलों के इलाज में रेडियोलॉजी जांचें अहम हैं। सिटी स्कैन, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे समेत दूसरी जांच कराकर चोट का आसानी से प्रबंधन किया जा सकता है। यह जानकारी केजीएमयू ट्रॉमा सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने दी।

वह बुधवार को शताब्दी भवन स्थित ट्रॉमा सर्जरी विभाग में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि आठ से 10 नवम्बर तक केजीएमयू ट्रॉमा सर्जरी, इंडियन सोसाइटी ऑफ ट्रॉमा एंड एक्यूट केयर (आईएसटीएसी) का 14 वां वार्षिक सम्मेलन किया जा रहा है। अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में कार्यशाला होगी। इसमें देश-विदेश से ट्रॉमा विशेषज्ञ शिरकत करेंगे। देश भर के सभी एम्स से विशेषज्ञ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

डॉ. संदीप तिवारी ने बताया कि कई बार हादसे में घायलों को भीतरी चोट लग जाती है। जिसे बाहर से देखकर उसकी गंभीरता का अंदाज लगा पाना कठिन होता है। जांच व इलाज में देरी से घायल की जान जोखिम में पड़ सकती है। कार्यशाला में यूएसए से डॉ. मयूर नारायण, डॉ. ओलिविया, डॉ. डैन व्हाइटली और डॉ. एमसी मिश्रा, डॉ. सुषमा सागर, डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. अमित गुप्ता व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें