रात में हरे पेड़ काटने पर महिला ने की शिकायत
Lucknow News - मनमानी लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाता शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर मोहनलालगंज में आम के 34
शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर मोहनलालगंज में आम के 34 पेड़ दो दिन पहले तक खड़े थे, लेकिन गुरुवार रात में इन सभी पेड़ों पर आरी चल गई। बड़े-बड़े पेड़ जमींदोज कर दिए गए। निर्माण कार्य में बाधक बन रहे पेड़ों का शिफ्ट करने के बजाए काट डाले गए। इस मामले में पीड़ित महिला गीता सिंह ने बताया कि मेरी जमीन का कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। जमीन पर हरे-भरे आम के पेड़ थे, इन्हें काटने की अनुमति नहीं थी। कंपनी के लोग ने सभी पेड़ काट डाले। पुलिस में शिकायत की तो पल्ला झाड़ लिया। वन विभाग के अधिकारी कुछ बोल नहीं रहे। अब सीएम से शिकायत करूंगी। क्योंकि कंपनी वाले जमीन पर कब्जा करने की तैयारी में है। डीएफओ सीतांशु पांडेय ने बताया कि नियम के मुताबिक कुछ शर्तो के साथ पेड़ काटने की अनुमति दी थी। शर्ते पूरी नहीं करने पर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।