Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIllegal Plotting Demolished LDA Destroys 20 Bighas in Bakshi Ka Talab

20 बीघा क्षेत्रफल में चल रही चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

Lucknow News - एलडीए की टीम ने बख्शी का तालाब में 20 बीघा क्षेत्र में चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण से स्वीकृति लिए बिना यह प्लाटिंग की जा रही थी। विभिन्न व्यक्तियों द्वारा अनाधिकृत रूप से कॉलोनियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 28 Feb 2025 08:56 PM
share Share
Follow Us on
20 बीघा क्षेत्रफल में चल रही चार अवैध प्लाटिंग ध्वस्त

एलडीए की टीम ने शुक्रवार को बख्शी का तालाब क्षेत्र में 20 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही चार अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया। प्राधिकरण से ले आउट और नक्शा स्वीकृत कराए बिना यह प्लाटिंग की जा रही थी। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी माधवेश कुमार ने बताया कि शेर मोहम्मद व अन्य बीकेटी के परगना-महोना के ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। राम चन्दर यादव व अन्य ग्राम-भैंसामऊ में लगभग 05 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग का कार्य कर रहे थे। सुंदर लाल व अन्य भैंसामऊ में लगभग 03 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग कर रहे थे। अनीस अहमद पुत्र जहूर अहमद भैंसामऊ में लगभग 07 बीघा क्षेत्रफल में प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। चारों अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया गया। सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता शिव कुंवर ने प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से यह कार्रवाई की। इस दौरान डेवलपर की ओर से स्थल पर विकसित की गई सड़क, नाली, बाउन्ड्रीवॉल, साइट ऑफिस व भूखंडों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से की गई चिनाई आदि के कार्य को ध्वस्त कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें