Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsIllegal Plotting by Builder in Thakurganj Raises Concerns Complaints Filed

ठाकुरगंज क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग की प्रमुख सचिव से शिकायत

Lucknow News - ठाकुरगंज क्षेत्र में एक बिल्डर अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहा है। न तो एलडीए से नक्शा पास कराया है और न ही रेरा से अनुमति ली है। उप्र व्यापार मंडल के प्रवक्ता ने प्रमुख सचिव को शिकायत पत्र दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 14 Jan 2025 08:34 PM
share Share
Follow Us on

ठाकुरगंज क्षेत्र में एक बिल्डर कई बीघे में अवैध तरीके से प्लाटिंग कर रहा है। न तो उसने एलडीए से नक्शा और ले आउट पास कराया है और न ही रेरा से प्लाटिंग की अनुमति ली है। यह आरोप लगाते हुए उप्र अपना व्यापार मंडल के प्रदेश प्रवक्ता अजय यादव ने प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन पी गुरु प्रसाद को उनके आफिस में एक शिकायती पत्र दिया। दिए पत्र में आरोप लगाया कि बिल्डर अवैध प्लाटिंग कर रो हाउसेज का निर्माण धड़ल्ले से करा रहा है। हरे पेड़ों को बगैर परमीशन के काट कर नष्ट कर दिया गया है। उपरोक्त प्लाटिंग में मानक के अनुरूप न ही सड़क का निर्माण है और न ही सीवेज व ड्रेनेज की कोई व्यवस्था की गई है। बच्चों के खेलने के लिए पार्क के लिए कोई जगह भी नहीं छोड़ी गई है। बताया कि नवंबर 2024 को मुख्यमंत्री को दिए शिकायती पत्र के बाद लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन-7 के अधिकारियों ने उक्त बिल्डर के विरुद्ध वाद पंजीकृत किया है, जो विहित प्राधिकारी कार्यालय में लंबित है। प्रवक्ता अजय यादव ने प्रमुख सचिव से मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया। इस पर प्रमुख सचिव ने प्रकरण की जांच करा कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें