डीएम ने कब्जा हटाने की तारीख तय की, पहुंचा कोई नहीं
मोहनलालगंज के रामदासपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत पर डीएम ने 6 नवंबर को कार्रवाई का आदेश दिया था। फरियादी छेदालाल ने पहले भी कई बार शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। तय तिथि पर...
मोहनलालगंज। संवाददाता रामदासपुर में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की शिकायत सोमवार को छेदालाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से की थी। जिस पर डीएम ने तहसील प्रशासन को पुलिस बल के साथ 6 नवम्बर को 11 बजे गांव में कब्जे खाली कराने का आदेश दिया था। फरियादी तय तिथि और समय पर तहसील कर्मचारियों का इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं पहुंचा।
रामदासपुर निवासी छेदालाल ने समाधान दिवस में डीएम को पत्र देकर आरोप लगाया गया था कि ग्राम समाज, चारागाह की जमीन पर प्रापर्टी डीलरों ने कब्जा कर लिया है। इसके पहले 4 फरवरी 2023, 16 दिसम्बर 2023 व 6 जुलाई 2024 को समाधान दिवस में शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जबकि पिछले प्रार्थना पत्र पर लेखपाल ने यह कह कर निस्तारित कर दिया था कि सरकारी जमीनों के बगल फसलें बोई है, इस समय नाप हो पाना सम्भव नहीं है। डीएम ने 6 नवंबर को कब्जा हटाने का आदेश दिया था। लोग दिनभर इंतजार करते रहे लेकिन कोई नहीं आया। किसी ने फोन पर भी न आने की वजह नहीं बताई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।