एलडीए ने अवैध प्लाटिंग पर चलाया बुलडोजर
Lucknow News - एलडीए की टीम ने गोमती नगर विस्तार में चार, बीकेटी में दो और दुबग्गा में एक अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया। डेवलपर्स द्वारा बनाई गई सड़क, नाली, दीवार आदि को तोड़ा गया। कई लोगों पर अनधिकृत कॉलोनी विकसित...
एलडीए की टीम ने शुक्रवार को गोमती नगर विस्तार में चार, बीकेटी में दो और दुबग्गा में एक अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। इस दौरान डेवलपर्स की ओर से साइट पर बनाई गई सड़क, नाली, दीवार, साइट ऑफिस व गेट को तोड़ दिया गया। प्रवर्तन जोन एक के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि प्रताप यादव, तिवारी लाल यादव व अन्य गोमती नगर विस्तार के ग्राम-मस्तेमऊ में भूमि खसरा संख्या-99 पर लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग करते हुए अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। राम कुमार व अन्य मस्तेमऊ में गाटा संख्या-84 पर लगभग छह बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। रमेश कुमार, गणेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार, गंगावती व दिनेश कुमार मस्तेमऊ में भूमि खसरा संख्या-94 पर लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग कर रहे थे। बंशीलाल व सुंदरलाल गाटा संख्या-18 पर लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे। चारों अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि पंकज मौर्या व अन्य बीकेटी के ग्राम-डिगोई में एलिया बेथ इंटर कॉलेज के सामने लगभग 30 बीघा क्षेत्रफल में अनाधिकृत रूप से प्लाटिंग कर अवैध कॉलोनी बना रहे थे। संतोष कुमार शुक्ला व अन्य बीकेटी के रामपुर बेड़ा में टिकरी रेलवे क्रासिंग के बगल लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग का कार्य कर रहे थे। दोनों को ध्वस्त कर दिया गया। प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी राजीव कुमार ने बताया कि महावीर, रघुनाथ व अन्य दुबग्गा में काकोरी रोड पर ग्राम-कटौली में लगभग तीन बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग कर रहे थे, जिसे तोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।