Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़लखनऊIllegal Factory Producing Fake Tata Products Busted in Nigohan

निगोहां में टाटा के नकली उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी

निगोहां कस्बा स्टेशन मार्ग पर एक मकान में चल रही अवैध फैक्टरी पकड़ी गई। टाटा कम्पनी और पुलिस की छापेमारी में नकली नमक, ऑयल और क्लीनर बरामद हुए। फैक्टरी संचालक भाग निकला, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 31 Aug 2024 08:58 PM
share Share

निगोहां कस्बा स्टेशन मार्ग पर एक मकान में चल रही अवैध टाटा के उत्पाद बनाने वाली फैक्टरी पकड़ी गई है। टाटा कम्पनी के प्रतिनिधियों और पुलिस की छापेमारी में नमक, फार्च्यून ऑयल, पतंजलि तेल टायलेट क्लीनर हार्पिक के रैपर डिब्बे सहित कई उत्पाद बरामद हुए हैं। छापेमारी के दौरान संचालक मौके से भागने में सफल रहा। टाटा कम्पनी की ओर से दी गई तहरीर पर निगोहां पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फैक्टरी को सील कर दिया। टाटा कंपनी के अधिकृत जांच अधिकारी अमित कुमार ने बताया की पिछले कई दिनों से उन्हें निगोहां में नकली टाटा नमक समेत कई नकली प्रोडक्ट बनाये जाने की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर उनकी टीम ने शनिवार आकर पता लगाया और फिर नकली फैक्टरी चलाए जाने की सूचना पुलिस को दी।

शनिवार को उनकी टीम और एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी और पुलिस बल के साथ निगोहां स्टेशन मार्ग पर स्तिथ भुइयादीन के मकान व दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली सामान बरामद किया। यहां टाटा नमक प्रिन्टेड एक किग्रा की 2752 खाली पन्नी, 558 भरे हुए टाटा नमक के पैकेट, फार्च्यून ऑयल एक लीटर की 107 बोतल, 40 पीस स्टीकर, पतंजलि सरसो ऑयल 143 बोतल, हार्पिक क्लीनर 618 पीस, हार्पिक के 62 स्टिकर,उसके बाद नीचे चल रही किराना दुकान में 164 पीस नकली टाटा नमक पाया गया। इस पर दुकान में मौजूद युवक ने अपना नाम सत्यम गुप्ता बताया। वहीं छापेमारी के पहले ही फैक्टरी संचालक भाग निकला। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सारा बरामद नकली समान सील कर दिया। निगोहां थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि दुकानदार सत्यम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है। मकान मालिक की भी तलाश की जा रही है।

एक महीने पहले लिया किराए पर मकान

मकान में नीचे कृष्णा जनरल स्टोर चलाने वाले सत्यम गुप्ता ने बताया कि मकान निगोहां के भुइयादीन का है। एक व्यक्ति ने एक महीने पहले मकान का ऊपरी हिस्सा किराए पर लिया था। गाड़ियों से गत्ते में समान लेकर आता था। कस्बे सहित आसपास दुकानों पर नकली सामान बेचता था। लोगों को बता रखा था कि उसने इन प्रोडक्ट की एजेंसी ले रखी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें