माइनर क्षतिग्रस्त करने वालों पर मुकदमा दर्ज
मोहनलालगंज के फुलवरिया में मऊ माइनर की पटरी को कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर कच्चा रास्ता बना दिया। नहर विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति देखी लेकिन दोषियों की पहचान नहीं हो सकी। जूनियर इंजीनियर...
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज के फुलवरिया में मऊ माइनर की एक पटरी को कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर कच्चा रास्त बना डाला। जानकारी मिलने पर नहर विभाग के अधिकारी मौके पर गये लेकिन रास्ता क्षतिग्रस्त करने वालो की पहचान नही कर सके। जूनियर इंजीनियर की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। विगत कई दिनों से फुलवरिया में मऊ माइनर (टेल स्केप) के दायी पटरी को कुछ लोगों ने क्षतिग्रस्त कर कच्चा रास्ता बना दिया। कई दिनों से रास्ते का निर्माण कराया जा रहा था लेकिन निर्माण कौन करवा रहा ये नहर विभाग नही जान सका। शारदा नहर लखनऊ खण्ड 2 के जेई रमेश चन्द्र ने पूरे मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मोहनलालगंज कोतवाली में तहरीर दी थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।