हिन्दुस्तान की खबर का असर, नरौना माइनर पाट कर बनी पुलिया को सिंचाई विभाग ने किया ध्वस्त
काकोरी में प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बनाई गई अवैध पुलिया को सिंचाई विभाग ने ध्वस्त कर दिया। यह पुलिया नरौना माइनर को पाटकर बनाई गई थी, जिससे किसानों को सिंचाई में परेशानी हो रही थी। 'हिन्दुस्तान' में खबर...
काकोरी में शारदा नहर से निकली नरौना माइनर को पाट कर प्रॉपर्टी डीलर द्वारा बनाई गई पुलिया को ध्वस्त कर दिया गया। बुधवार को आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान में खबर प्रकाशित होने के बाद सिंचाई विभाग ने यह कार्रवाई की। प्रॉपर्टी डीलर पर विभाग की ओर से मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। नरौना गांव व रायपुर (दशहरी गांव) को जोड़ने के लिए नहर पर पटरी सड़क है। इसी पटरी सड़क पर नहर (माइनर) के दूसरी तरफ प्रॉपर्टी डीलर प्लॉटिंग कर रहे हैं। प्रॉपर्टी डीलर ने प्लॉटिंग साइट पर आने-जाने के लिए नरौना माइनर को पाट कर अवैध पुलिया का निर्माण कर दिया था। इसको सीमेंट का पाइप डाल कर बनाया गया था, जिससे माइनर में पानी के बहाव में दिक्कत आ रही थी। किसानों को सिंचाई के लिए पूरा पानी भी नहीं मिल पा रहा था। ग्रामीणों ने इस अवैध पुलिया की शिकायत सिंचाई विभाग से की थी लेकिन अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। हिन्दुस्तान ने इससे जुड़ी खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। खबर का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग ने नहर पर बनी अवैध पुलिस को ध्वस्त किया। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता मुकेश वैश्य ने बताया कि दोपहर में जेसीबी की मदद से अवैध रूप से बनाई गई पुलिया को ध्वस्त कर दिया गया है। प्रॉपर्टी डीलर पर विभागीय मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।