आईईटी ने मुस्कान कार्यक्रम के तहत 350 परिवारों को दिया सहारा
आईईटी लखनऊ के परमार्थ सोशल क्लब ने 'मुस्कान कार्यक्रम' के तहत 350 जरूरतमंद परिवारों को सर्दी के कपड़े दिए। कार्यक्रम का उद्घाटन एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने किया। क्लब के सदस्यों ने कपड़े...
आईईटी लखनऊ के परमार्थ सोशल क्लब द्वारा ‘मुस्कान कार्यक्रम के तहत क्लब के 100 से अधिक सदस्यों के सहयोग से जरूरतमंद 350 परिवारों की मदद की। क्लब से जुड़े लोगों ने सर्दी के कपड़े एकत्रित कर इन परिवारों तक मदद पहुंचाई। कार्यक्रम का शुभारंभ एकेटीयू के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने किया। आईईटी के निदेशक प्रो. विनीत कंसल के प्रयासों से मिशन मुस्कान कार्यक्रम शरू हो पाया। समन्वय डॉ. अजय कुमार शर्मा और डॉ. पवन कुमार तिवारी ने किया। प्रो. विनीत कंसल ने बताया कि इस पहल के जरिए संस्थान के छात्रों और शिक्षकों से कपड़े एकत्रित किए और उन कपड़ों का वितरण संस्थान के आसपास के झुग्गी झोपड़ियों के जरूरतमंद परिवारों में किया। यह आयोजन न केवल सामूहिक जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देता है, बल्कि समाज में एकजुटता और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करता है। ‘मुस्कान जैसे कार्यक्रम की निरंतरता से न केवल हमें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों का एहसास होता है, बल्कि यह भी स्पष्ट होता है कि छोटे प्रयास भी बड़े परिणाम ला सकते हैं। इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव की नींव रखते हैं और हमें इंसानियत की सच्ची परिभाषा सिखाते हैं। आईईटी का परमार्थ क्लब आसपास स्थित झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को संस्थान में एकत्रित कर पढ़ाने एवं व्यक्तित्व विकास का कार्य करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।