अनिल कुमार राजस्व परिषद के अध्यक्ष बने
-बीएल मीणा को होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार लखनऊ- विशेष संवाददाता राज्य सरकार
-बीएल मीणा को होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार लखनऊ- विशेष संवाददाता
राज्य सरकार ने वर्ष 1989 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल कुमार को राजस्व परिषद का नया अध्यक्ष बनाया है। कुल तीन आईएएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। यहां रहे डा. रजनीश दुबे शनिवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनके सेवानिवृत्त होने के बाद इस पद पर अनिल कुमार की तैनाती की गई है। अनिल कुमार अपर मुख्य सचिव होमगार्ड के पद पर तैनात थे और सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद का उनके पास अतिरिक्त प्रभार था।
अनिल कुमार 31 जुलाई 2019 को होमगार्ड में तैनात किए गए थे। इसके पहले वह आयुक्त श्रम के पद पर तैनात थे। अनिल कुमार होमगार्ड विभाग में तैनात रहने के दौरान होमगार्ड जवानों के हितों में कई महत्वपूर्ण काम किए थे। इसके अलावा बीएल मीणा प्रमुख सचिव बागवानी एवं रेशम उत्पादन के साथ होमगार्ड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अभय कुमार को सचिव उत्तर प्रदेश पुनर्गठन समन्वय विभाग से सचिव सूचना आयोग बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।