Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHyderabad-Gorakhpur Weekly Special Train Schedule Announced

हैदराबाद-गोरखपुर विशेष ट्रेन कल से चलेगी

Lucknow News - रेलवे प्रशासन ने हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। यह गाड़ी हैदराबाद से 03 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को और गोरखपुर से 05 जनवरी से प्रत्येक रविवार को...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 1 Jan 2025 06:35 PM
share Share
Follow Us on

लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। रेलवे प्रशासन गाड़ी संख्या 07075/07076 हैदराबाद-गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचलन हैदराबाद से 03 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को (10 एवं 31 जनवरी को छोड़कर) तथा गोरखपुर से 05 जनवरी से प्रत्येक रविवार को (12 जनवरी एवं 02 फरवरी को छोड़कर) अगले आदेश तक किया जायेगा।

07075 हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03 जनवरी से प्रत्येक शुक्रवार को (10 एवं 31 जनवरी को छोड़कर) हैदराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद से 21.30 बजे, काजीपेट से 23.25 बजे, दूसरे दिन पेद्दपल्ली से 00.10 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, कानपुर सेंट्रल से 23.05 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.50 बजे, लखनऊ सिटी से 01.10 बजे, गोमतीनगर से 01.28 बजे, बाराबंकी से 02.00 बजे तथा गोण्डा से 03.30 बजे छूटकर गोरखपुर 06.30 बजे पहुंचेगी।

वापसी यात्रा में 07076 गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 05 जनवरी से प्रत्येक रविवार को (12 जनवरी एवं 02 फरवरी को छोड़कर) गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान कर गोण्डा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, गोमतीनगर से 12.53 बजे, लखनऊ सिटी से 13.12 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेंट्रल से 15.10 बजे, भोपाल से 23.05 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, काजीपेट से 13.17 बजे सिकन्दराबाद 15.05 बजे छूटकर हैदराबाद से 17.25 बजे पहुंचेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें