तारों पर पेड़ गिरने, पोल टूटने से शहर के अधिकतर इलाकों में घंटों अंधेरा
Lucknow News - - गऊघाट उपकेंद्र में पेड़ गिरने से नींबू पार्क ट्रांसमिशन उपकेंद्र ठप, पु्राने लखनऊ के एक दर्जन उपकेंद्र अंधेरे में...
- गऊघाट उपकेंद्र में पेड़ गिरने से नींबू पार्क ट्रांसमिशन उपकेंद्र ठप, पु्राने लखनऊ के एक दर्जन उपकेंद्र अंधेरे में डूबे - शहर भर में 100 से अधिक पोल गिरे, बारिश थमते ही बिजलीकर्मी फाल्ट दुरुस्त करने में जुटे- इंदिरानगर, गोमतीनगर, चिनहट, आलमबाग, आशियाना सहित कई इलाकों में अंधेरा - बिजली का पोल गिरने ट्रांसफार्मर फुंकने, अंडरग्राउंड केबल फाल्ट,लखनऊ। वरिष्ठ संवाददाताआंधी व तेज बारिश के कारण रविवार शाम को राजधानी की बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई। बिजली के तारों पर पेड़ गिरने, पोल टूटने व ट्रांसफार्मर फुंकने से कई इलाकों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। नतीजतन हजरतगंज, गोमतीनगर, इंदिरानगर, अलीगंज, चिनहट, आलमबाग, आशियाना, वृंदावन की सहित करीब 40 लाख आबादी अंधेरे में डूब गई। वहीं शाम के वक्त बिजली न आने से घरों में पानी भी नहीं आया। इससे परेशान लोगों ने उपकेंद्र से लेकर अभियंताओं तक फोन मिलाया, लेकिन सभी के मोबाइल व्यस्त रहे। वहीं विभागीय अधिकारियों के मुताबिक आंधी व बारिश के कारण शहर भर में करीब 100 से अधिक पोल गिर गये, जिसे दुरुस्त करने में बिजली कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। नींबू पार्क और पीजीआई ट्रांसमिशन से बिजली गुलठाकुरगंज स्थित गऊघाट उपकेंद्र के पावर ट्रांसफार्मर पर पेड़ गिर गया। इससे 132 केवी नींबू पार्क ट्रांसमिशन उपकेंद्र से बिजली सप्लाई बंद हो गई। नतीजतन बालाघाट, मेडिकल कॉलेज, विक्टोरिया, नादान महल रोड, चौपटिया व अमीनाबाद सहित पुराने लखनऊ के करीब एक दर्जन उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। इससे ठाकुरगंज, बालागंज, चौक, नक्खास, यहियागंज सहित कई इलाकों में अंधेरा छा गया। वहीं वहीं 132केवी पीजीआई ट्रांसमिशन उपकेंद्र का पावर ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे रतनखंड, रजनीखंड, मानसरोवर नगर उपकेंद्र की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। अपट्रॉन उपकेंद्र के अंतर्गत हबीबपुर व काकोरी फीडर ब्रेकडाउन हो गया। वहीं चिनहट का लौलाई उपकेंद्र ब्रेकडाउन हो गया। गोमतीनगर व इंदिरानगर में पेड़ गिरागोमतीनगर के विनयखंड, विराजखंड, विशालखंड सहित कई इलाकों में बिजली के तारों पर पेड़ गया। इससे रात 9.30 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रही। रिवर बैंक कॉलोनी में ट्रांसफार्मर पर पेड़ गया। वहीं इंदिरानगर के इसके अलावा कानपुर रोड स्थित इको गार्डेन के पास पेड़ गिर गया। वहीं हरदोई रोड ट्रांसमिशन से मलिहाबाद उपकेंद्र की 33केवी अंडरग्राउंड केबल फाल्ट हो गया। इसके अलावा यूपीआईएल उपकेंद्र के अंतर्गत राजेन्द्र नगर, मवैया, नेहरू नगर, कायमखेड़ा में भी रात 8.30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। कैसरबाग, डालीगंज, आईटी चौराहा, निशातगंज, महानगर, जानकीपुरम, अलीगंज, विकासनगर, खुर्रमनगर, कल्याणपुर सहित कई इलाकों में देर रात तक अंधेरा छाया रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।